#4 डेविड वॉर्नर
कोई भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में आकर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करता है तो वह है ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर।
डेविड वॉर्नर को आईपीएल में खेलना बहुत पसंद है। वह साल 2015, 2017 और 2019 में तीन बार ऑरेंज कैप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 142.39 की स्ट्राइक-रेट के साथ 4706 रन बनाए हैं जो किसी भी विदेशी खिलाड़ी के द्वारा सबसे ज्यादा है।
इसके अलावा, बैन के बाद वापसी करते हुए उन्होंने पिछले सीज़न में मात्र 12 मैचों में 692 रन बनाए और आईपीएल 2020 में वो ऑरेंज कैप के लिए प्रबल दावेदार हैं।
#5 श्रेयस अय्यर
यह नाम शायद आपको थोड़ा हैरान करे लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले ही आईपीएल में अपनी पहचान बना ली है और इसमें कोई शक नही है कि वो 2020 आईपीएल में ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो सकते हैं।
साल 2019 श्रेयस के लिए काफी अच्छा रहा था और पिछले साल आईपीएल में भी उन्होंने 30.86 की औसत के साथ 463 रन बनाए। कप्तानी का भार अपने कंधों पे लिए हुए श्रेयस इस साल आईपीएल में कुछ बड़ा कर सकते हैं क्योंकि भारत के लिए भी वे लगातार टी-20 क्रिकेट टीम का हिस्सा है और अच्छा करते हुए चले आ रहे हैं।