5 टीमें जिन्होंने बनाया घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड

5 teams loss most test matches at home ground featuring england and australia
पढ़िए लिस्ट में किन-किन टीमों का नाम शामिल है?

Most Test Match Loss At Home: टेस्ट फॉर्मेट को क्रिकेट का मूल रूप माना जाता है। साल 2019-21 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता में वापस से भारी इजाफा देखने को मिला है। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि टेस्ट मैच में मेजबान टीम को फायदा मिलता है, लेकिन हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर इस मिथक को दूर करने का काम किया है। ऐसे में अब बांग्लादेश टीम 19 सितंबर से शुरू हो रही 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर होगी। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 टीमों के बारे में जिनका घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उन्हें सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है।

Ad

घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीमें

5. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 फाइनल में भारत को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड ने अब तक कुल 69 घरेलू टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना किया है।

4. वेस्टइंडीज

80 और 90 के दशक में क्रिकेट पर राज करने वाली वेस्टइंडीज टीम का घरेलू मैदान पर टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। अब तक वेस्टइंडीज टीम कुल 70 मुकाबले हार चुकी है।

Ad

3. दक्षिण अफ्रीका

वर्ल्ड क्रिकेट को ग्रीम स्मिथ और डेल स्टेन जैसे खिलाड़ी देने वाली दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू मैदान पर कुल 77 टेस्ट मैच हारे हैं। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा घरेलू टेस्ट मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर है।

2. ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के साथ ही 6 बार की वनडे विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर ऐसा माना जाता है कि उन्हें घरेलू मैदान पर हराना कठिन है। हालांकि, भारतीय टीम ने बीते समय में दो बार ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पटखनी दी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम को घरेलू मैदान पर कुल 102 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

1. इंग्लैंड

घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीमों में पहले स्थान पर इंग्लैंड काबिज है। आंकड़ों से जाहिर है कि टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड टीम को उनके घर में ही संघर्ष करना पड़ा है। इंग्लैंड को कुल 129 टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ये बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड उनके पास है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications