Aakash Chopra praises KL Rahul: पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि ओपनर केएल राहुल को भारतीय फैंस द्वारा प्यार और नफरत बराबर मिलती है। उनका कहना है कि फैंस एक तरफ राहुल को ट्रोल करते हैं और फिर अच्छा करने पर तारीफ भी करते हैं। बता दें कि राहुल 23 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे। लॉर्ड्स में मिली हार के बाद मेजबान टीम 2-1 से आगे चल रही है। भारत के लिए मैनचेस्टर टेस्ट 'करो या मरो' जैसा है। तीन टेस्ट मैच की 6 पारियों में राहुल अबतक 375 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 62.50 का रहा है।राहुल को फैंस गलत समझते हैंचौथे टेस्ट के पहले आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि फैंस राहुल को गलत समझते हैं। लोग उनकी धीमी गति से बैटिंग की आलोचना करते हैं। उन्होंने कहा,“केएल राहुल को थोड़ा गलत समझा जाता है। वह बहुत ट्रोल किए जाते हैं पर उतना ही सराहे भी जाते हैं। वह ट्रोल होते हैं क्योंकि वह धीमा खेलते हैं। अब भी लोग 10 नवंबर 2023 में अटके हैं। टेस्ट क्रिकेट में घर से दूर उनके आंकड़े काफी शानदार हैं। मुझे लगता है कि अबतक उन्होंने 10 शतक लगाए हैं जिसमें से केवल एक उन्होंने भारत में बनाया है।”केएल राहुल का टेस्ट में औसत काफी कम हैआकाश चोपड़ा की माने तो केएल राहुल का टेस्ट औसत काफी साधारण हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कठिन विदेशी परिस्थितियों में ओपनर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा,"सेना देशों में ओपनिंग करना कठिन काम है। लोग वहां जाते हैं और फिर टीम से ड्रॉप हो जाते हैं पर इस खिलाड़ी ने वहां लगातार रन बनाए हैं। उन्होंने कई बार सीरीज की शुरुआत बेहद शानदार की है लेकिन फिर प्रदर्शन में गिरावट आती है। इतने टेस्ट मैच में अगर आपका औसत 35 का है तो जाहिर सी बात है कुछ तो समस्या है।"बता दें कि राहुल ने 2014-2025 के बीच कुल 61 टेस्ट खेले हैं। 107 पारियों में राहुल ने 35.26 की औसत से 3632 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन है जो इंग्लैंड के खिलाफ आया था।