केएल राहुल के पास मैनचेस्टर टेस्ट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका, बस बनाने होंगे इतने रन 

Neeraj
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty

KL Rahul on verge of completing 9000 runs: भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होने में अभी कुछ दिन बचे हैं। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। भारतीय टीम मैनचेस्टर में अपना इतिहास बदल, इस मैच में जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी और इस कोशिश में केएल राहुल का अहम योगदान होने वाला है। इस सीरीज़ में केएल बढ़िया फॉर्म में हैं। और मैनचेस्टर टेस्ट में बढ़िया प्रदर्शन कर वह एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।

Ad

9000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के करीब राहुल

केएल राहुल 9,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से सिर्फ 60 रन दूर हैं। राहुल ने अभी तक 8940 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 218 मैच की 254 पारियों में स्कोर किए हैं। राहुल का औसत 39.73 का रहा है। राहुल के नाम अभी तक 19 शतक और 58 पचासे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में 16वें नंबर पर आते हैं।

Ad

अपनी तकनीक और बेहतरीन बैटिंग के लिए मशहूर राहुल को टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम सफलता मिली है। उन्होंने अभी तक कुल 61 टेस्ट मैच खेले हैं। इनकी 107 पारियों में राहुल ने 35.26 के औसत के साथ 3632 रन बनाए हैं। इसमें 10 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल का बेस्ट स्कोर टेस्ट क्रिकेट में ही आया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ़ 199 रन की पारी खेली थी।

व्हाइट बॉल में राहुल के आंकड़े

बात वनडे की करें तो राहुल ने 85 मैच की 79 पारियों में 49.08 की औसत और 88.17 की स्ट्राइक रेट से 3043 रन बनाए हैं। इसमें सात शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट, T20I में राहुल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। यहां इन्होंने 72 मैच की 68 पारियों में 2265 रन बनाए हैं। इनका औसत 37.75 और स्ट्राइक रेट लगभग 140 का है। राहुल ने इस फॉर्मेट में दो शतक और 22 पचासे लगाए हैं। T20I में राहुल आखिरी बार साल 2022 में भारत के लिए खेले थे।

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में राहुल छह पारियों में 375 रन बना चुके हैं। ये रन 62.50 की औसत से आए हैं। राहुल इस सीरीज में दो शतक और एक पचासा बना चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर 137 रन है। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications