Batting records of Joe Root and KL Rahul in test: 23 जुलाई को मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड आमने सामने होंगे। ओल्ड ट्रैफर्ड में यह मुकाबला मजेदार होने की उम्मीद है। एक तरफ़ इंग्लैंड इसे जीता सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगा तो वहीं दूसरी तरफ़ भारत इसे जीतकर सीरीज़ में बराबरी करना चाहेगा। इस मुकाबले में कई सारे खिलाड़ियों पर नज़र होगी। कई सारे रिकॉर्ड्स के बनने और टूटने की उम्मीद है। आज हम आपको इंग्लैंड के बैटर जो रूट और भारतीय ओपनर के एल राहुल के आंकड़ों से रुबरू करा रहे हैं।
# जो रूट के भारत के खिलाफ आंकड़े
साल 2012 से 2025 के बीच जो रूट ने कुल 156 टेस्ट मैच खेले हैं। 285 पारियों में रूट ने 57.37 के स्ट्राइक रेट से 13259 रन बनाए हैं जिसमें 37 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं। लगभग 51 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए रूट ने 1419 चौके और 45 छक्के जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 262 रन है। इस दौरान वे 13 बार जीरो पर आउट हुए हैं। भारत के ख़िलाफ़ रूट ने 33 मैच खेले हैं। 61 पारियों में सात बार नॉट आउट रहे रूट ने 57.38 की औसत से 3099 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ 11 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।
भारतीय गेंदबाज़ ने रूट को केवल एक बार शून्य पर चलता किया है। भारत के ख़िलाफ़ 328 चौके और 8 छक्के लगाने वाले रूट का बेस्ट स्कोर 218 रन है। भारत के ख़िलाफ़ रूट ने इंग्लैंड में 18 मैच खेले हैं। 31 पारियों में उन्होंने 1827 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 180 रन रहा है। 70.26 की औसत से बैटिंग करने वाले रूट के नाम 8 शतक और 6 अर्धशतक हैं।
# केएल राहुल के इंग्लैंड के खिलाफ आंकड़े
केएल राहुल ने 2014-2025 के बीच 61 मैच खेले हैं। 107 पारियों में राहुल ने 35.26 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3632 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन है जो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आया था। 53.11 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले राहुल ने 10 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। 9 बार शून्य पर पवेलियन लौटने वाले के एल ने 442 चौके और 26 छक्के लगाए हैं। इस दौरान वह चार बार नॉट आउट रहे हैं।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ राहुल ने 16 मैच की 30 पारियों में 1330 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 44.33 का रहा है। उन्होंने 5 शतक और 3 अर्धशतक बनाए हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ राहुल के नाम 171 चौके और 8 छक्के हैं। वह तीन बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। बता दें कि राहुल ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 4 मैच घर में खेलें हैं जिसकी 6 पारियों में उन्होंने 341 रन बनाए हैं। उन्होंने 56.83 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है।