आकाश चोपड़ा ने उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताए जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स को रिटेन करना चाहिए

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को रिटेन करना चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर आईपीएल के 14वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होता है तो फिर केकेआर को इन प्लेयर्स को रिटेन करना ज्यादा सही रहेगा।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने आगामी सीजन के लिए केकेआर की रणनीति के बारे में बात की। उनके मुताबिक शुभमन गिल, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती को ही केकेआर को रिटेन करना चाहिए। उन्होंने कहा,

मेरी राय में केकेआर को ज्यादा प्लेयर्स को रिटेन नहीं करना चाहिए। केवल 3 नाम मैं लूंगा और वो शुभमन गिल, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती हैं। इन खिलाड़ियों को रिटेन करके उन्हें शुभमन गिल को कप्तान बनाना चाहिए। मैं आगे के बारे में सोच रहा हूं, जैसा दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर के साथ किया। एक बेहतरीन फ्यूचर के लिए केकेआर को शुभमन गिल को ग्रूम करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं

शुभमन गिल केकेआर के रोहित शर्मा हो सकते हैं

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर केकेआर ने शुभमनल गिल को रिलीज कर दिया तो फिर दूसरी टीम में जाकर वो वहां के सफल कप्तान बन सकते हैं। जैसा रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस टीम के साथ किया। उन्होंने कहा,

अगर केकेआर को शुभमन गिल में थोड़ी भी कप्तानी की झलक दिखी है तो फिर उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा। अगर उन्होंने इस युवा बल्लेबाज को जाने दिया तो फिर वो दूसरी टीमों के लिए वैसा ही कर सकते हैं जैसा रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए किया। इसके अलावा उन्हें वरुण चक्रवर्ती को भी रिटेन करना होगा। अगर वो किसी कारण आंद्रे रसेल को रिलीज करते हैं तो फिर ऑक्शन में उन्हें वापस लेना काफी महंगा पड़ेगा, इसलिए उन्हें भी रिटेन किया जाना चाहिए।

आकाश चोपड़ा के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को सुनील नारेन और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर देना चाहिए। अगर वो इयोन मोर्गन को अपनी टीम में चाहते हैं तो फिर उन्हें रिलीज करके नीलामी में दोबारा खरीद लें।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका यह शायद आख़िरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा हो सकता है

Quick Links