आकाश चोपड़ा ने अपनी कोलकाता नाइटराइडर्स की ऑलटाइम इलेवन चुनी है। केकेआर को दो बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर को आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम का कप्तान चुना है। हैरान करने वाली बात यह है कि 2008-2010 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुना है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कोलकाता नाइट राइडर्स की ऑलटाइम इलेवन को चुना है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने क्रिस लिन और गौतम गंभीर को चुना है। आकाश चोपड़ा ने गौतम गंभीर को अपनी टीम का कप्तान भी चुना है। तीन नंबर पर उन्होंने 2014 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रॉबिन उथप्पा को रखा है।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने 4 नंबर पर केकेआर के मौजूदा कप्तान दिनेश कार्तिक को रखा है और वो इस टीम के विकेटकीपर भी होंगे। 5 और 6 नंबर पर उन्होंने दो विदेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन और आंद्रे रसेल को रखा है।
शाकिब अल हसन को चुनने का कारण बताते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,
"केकेआर के लिए खेलते हुए उनके इतने रन नहीं है, लेकिन 40 से ऊपर विकेट हैं। वो टीम को बैलेंस देते हैं और अगर लिन और रसेल जैसे खिलाड़ी टीम में है, तो यह धीमा भी खेले तो इतना फर्क नहीं पड़ेगा। शाकिब अल हसन जैसा ऑलराउंडर टीम में होना ही चाहिए।"
सात नंबर पर उन्होंने केकेआर के लिए कई साल फिनिशर की भूमिका निभाने वाले सूर्याकुमार यादव को रखा और उन्हें अंडररेटिड भी बताया। आकाश चोपड़ा ने स्पिनर्स के तौर पर सुनील नारेन और पीयूष चावला को रखा है।
कुलदीप यादव के ऊपर चावला को तरजीह देने का कारण बताते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि चावला ने हर समय पर गेंद डाली है और वो एक अंडररेटिड है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी भारतीय तेज गेंदबाजों को चुनने में हुई। उन्होंने अंत में उमेश यादव और लक्ष्मीपति बालाजी को चुना।
आकाश चोपड़ा की कोलकाता नाइटराइडर्स की ऑलटाइम इलेवन इस प्रकार है:
गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, सूर्याकुमार यादव, सुनील नारेन, पीयूष चावला, उमेश यादव और लक्ष्मीपति बालाजी।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने आज ही के दिन किया था संन्यास का ऐलान