"शार्दुल ठाकुर से सिर्फ..." - LSG की पहले मैच में गलती का पूर्व क्रिकेटर ने किया जिक्र; SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले कही ये बात 

लखनऊ सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 में टीम (X/@IndianPremierLeague)
लखनऊ सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 में टीम (X/@IndianPremierLeague)

Aakash Chopra on LSG: आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में रनों का भौकाल मचाते हुए राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों की निगाहें आज के मैच में जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में आगे बढ़ने पर होंगी।

Ad

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आज के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को लेकर चिंता जाहिर की है। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के शो 'आकाशवाणी' में बात करते हुए कहा कि लखनऊ की सीम-बॉलिंग उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है।

आकाश ने कहा,

"पिछले मैच में शार्दुल ठाकुर ने नई गेंद से दो विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्हें दोबारा गेंदबाजी करने के लिए नहीं लाया गया। क्या यह लखनऊ की सबसे बड़ी गलती थी? और अब क्या वह इससे कुछ सीख लेंगे क्योंकि गेंदबाजी में एलएसजी को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उनके पास तेज गेंदबाज नहीं हैं और वह इसे किसी तरह से मैनेज कर रहे हैं।"

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,

"दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने प्रिंस यादव को खिलाया और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की। शार्दुल ठाकुर भी हैं, यह एकदम नया बॉलिंग अटैक है। वह अभी चीजों को समझ रहे हैं, जो किसी तरह से काम कर जाएं। हालांकि, जो गेंदबाज हैं वह बुरे नहीं हैं, लेकिन जब हैदराबाद जैसी खतरनाक टीम आपके सामने हो तो आपकी गेंदबाजी में अगर थोड़ी-सी भी कमजोरी होगी तो वह आपको भारी पड़ सकती है।"
youtube-cover
Ad

एडेन मार्करम और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर क्या बोले आकाश?

आकाश ने एडेन मार्करम और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर भी बात की। उन्होंने कहा,

"दिल्ली के खिलाफ पहले मुकाबले में मिचेल मार्श ने शानदार शुरुआत की। मार्करम ने पहले भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की है और वह सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान भी हैं। वह टीम को अच्छी तरह से संतुलित करके जीत दिलाना जानते हैं। यह उनके लिए घर वापसी जैसा होगा। इस मैच में मार्करम कैसे खेलते हैं यह देखना काफी अहम होगा।"

आकाश ने ऋषभ पंत पर बात करते हुए कहा,

"विकेटकीपर बल्लेबाज को थोड़ा संभलकर खेलना चाहिए। कई बार आप पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की दौड़ में आक्रामक होकर गलत शॉट खेल देते हैं। इस बीच पंत को बड़े शॉट खेलने से पहले खुद को थोड़ा समय देना चाहिए और मार्करम को रन बनाने होंगे।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications