Virat Kohli IPL Big Record: विराट कोहली ने भले ही आज तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है, लेकिन इस अनुभवी बल्लेबाज के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और उनमें से एक है एक आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस बल्लेबाज ने 2016 में हुए सीजन में 973 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में मदद की थी। हालांकि, आखिरी पड़ाव पर ट्रॉफी उठाने से चूक गई थी।
उसके बाद से 8 सीजन और खेले जा चुके हैं, लेकिन किंग कोहली का रिकॉर्ड अभी भी कोई तोड़ नहीं पाया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे, जो IPL 2025 में विराट कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर सकते हैं।
3. रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। ये दूसरा मौका होगा, जब रचिन आईपीएल में अपना जलवा बिखरेंगे। रचिन मौजूदा समय में काफी शानदार फॉर्म में हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे थे। इस खिलाड़ी के पास तेज गति से रन बनाने की काबिलियत है। इसी के साथ रचिन को भारत की पिचों पर खेलना काफी पसंद भी है। ऐसे में रचिन अगर अपने शानदार फॉर्म को जारी रखने में सफल होते हैं, तो वो विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं।
2. शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। गिल का हालिया फॉर्म किस तरह का है, ये सभी फैंस बखूबी जानते हैं। पिछले 6 वनडे में वह तीन शतक जड़ चुके हैं। वह काफी समय से निरंतर रन बनाते आ रहे हैं। गिल गुजरात के लिए ओपन करते हैं, ऐसे में उनके पास अपनी फॉर्म को बरकार रखते हुए, कोहली के इस महारिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।
1. अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने पिछले सीजन में बल्ले से कोहराम मचाया था। उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं किया था। अभिषेक के प्रदर्शन के दम टीम फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी। उसी प्रदर्शन के दम पर अभिषेक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने उसे अच्छे से भुनाया। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में अभिषेक ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों पर नाबाद 135 रन बनाए थे। IPL में अभिषेक 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, ऐसे में उनके लिए रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल नहीं होगा।