3 Young Indian Openers Flop IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और अब इसका एक सप्ताह पूरा हो चुका है। पहले सप्ताह में कई हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले और एक शतक भी आया। सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन ने अभी तक मौजूदा सीजन का इकलौता शतक बनाया है। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज तीन अंकों के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया है। लीग में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 5 में सिर्फ एक ओपनर मौजूद है और वह एसआरएच के ट्रेविस हेड हैं। इसके अलावा कोई भी भारतीय ओपनर शामिल नहीं है।
आईपीएल के इस सीजन में कई भारतीय बल्लेबाज धमाल मचा रहे हैं लेकिन ओपनर्स का हाल बुरा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 युवा भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं जो अभी तक अपने बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और अपनी टीम को निराश करने का काम किया है।
3. प्रभसिमरन सिंह
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया था और उन पर काफी ज्यादा भरोसा दिखाया। हालांकि, पंजाब किंग्स के पहले मैच में प्रभसिमरन खास कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस ओपनर बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए थे। ऐसे में पीबीकेएस को उम्मीद होगी कि आगामी मैचों में प्रभसिमरन अच्छा करें और टीम को शानदार शुरुआत दिलाएं।
2. यशस्वी जायसवाल
भारत के लिए अपने अच्छे प्रदर्शन से चर्चा बटोरने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी आईपीएल 2025 में नहीं चल रहा है। टॉप ऑर्डर में जायसवाल से राजस्थान रॉयल्स को धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन अभी तक वह एक भी मैच में ऐसा नहीं कर पाए हैं। जायसवाल ने 3 मैचों में 11.33 की साधारण औसत से सिर्फ 34 रन बनाए हैं। इस तरह उन्होंने टीम के साथ-साथ अपने फैंस को भी निराश किया है।
1. अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल अभिषेक शर्मा ने पिछले सीजन आक्रामक अंदाज के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता भी दिखाई थी और कई बड़ी पारियां खेली थी। हालांकि, इस सीजन अभिषेक अभी तक वैसा नहीं कर पाए हैं और अपनी टीम के तीनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं। एसआरएच के लिए 3 मैचों में अभिषेक ने 10.33 की औसत से सिर्फ 31 रन ही बनाए हैं। अब देखना होगा कि आगामी मैचों में उनका परफॉरमेंस कैसा रहता है।