एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत को बताया खुद से बेहतर, सबसे बड़ी खासियत का किया जिक्र

Adam Gilchrist rates Rishabh Pant more aggressive than him
एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत की आक्रामक शैली को सराहा (Photo Credit: X/@CricketSatire, @CricCrazyJohns)

Adam Gilchrist on Rishabh Pant aggressive batting: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इस मैच से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई। लंबे समय से टेस्ट से दूर रहने के बावजूद पंत काफी अच्छे टच में दिखाई दिए। जाहिर तौर पर आक्रामक बल्लेबाजी पंत का स्वाभाविक खेल है और कई अहम मौकों पर भी उन्हें इसी तरह बल्लेबाजी करते देखा गया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने पंत की प्रशंसा करते हुए उन्हें खुद से ज्यादा आक्रामक बल्लेबाज बताया है।

एडम गिलक्रिस्ट का नाम अपने जमाने के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार है। टेस्ट क्रिकेट में मध्यक्रम और सीमित ओवर क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत को निडर और आक्रामक बल्लेबाज बताते हुए अपने बयान में कहा,

"मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि ऋषभ पंत मुझसे कहीं अधिक आक्रामक बल्लेबाज हैं। मैंने अपने समय में कई आक्रामक पारियां खेली हैं, लेकिन वह कहीं ज्यादा निडर हैं। इसके अलावा वह कभी-कभार दबाव झेलते हुए संभलकर बल्लेबाजी करने में भी माहिर है, जो कि मुझे बेहद पसंद आता है। इसी के चलते वह एक क्लास क्रिकेटर है।"

बता दें कि भारतीय टीम इसी साल नवंबर-दिसंबर में 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी। इस दौरान ऋषभ पंत का भी स्क्वाड में चुना जाना लगभग तय है। पंत ने गाबा में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। एक बार फिर उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की आस होगी।

टेस्ट क्रिकेट में 73 से अधिक है ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट

ऋषभ पंत टेस्ट समेत सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत के लिए कई शानदार पारियां खेल चुके है। इस बीच उनके टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो वह 73.63 के स्ट्राइक रेट और 43.67 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 159* रन है। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मुकाबले की बात करें तो पंत ने पहली पारी में 39 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 25 रन बना चुके थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now