Watch Video: AFG के रोमांचक अंदाज में सेमीफाइनल में पहुंचने से आमिर खान हुए खुश, कप्तान राशिद को खास अंदाज में दी बधाई

Afghanistan v Australia: Super Eight - ICC Men
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराया

Taliban Foreign Minister Congratulated Rashid Khan: 25 जून की तारीख अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और उसके तमाम फैंस के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन राशिद खान की टीम ने सुपर-8 चरण के अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह पहला मौका है, जब अफगानिस्तान की टीम आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इस रोमांचक जीत के लिए अफगनिस्तान टीम को खूब बधाईयां मिल रही हैं। इसमें तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी का नाम भी जुड़ गया है।

तालिबान के मिनिस्टर ने वीडियो कॉल के जरिए राशिद खान को दी जीत की बधाई

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी द्वारा राशिद खान को वीडियो कॉल के जरिए बधाई देने का वीडियो साझा किया है। वीडियो कॉल के दौरान दोनों लोगों के बीच लम्बी बातचीत हुई और मुत्ताकी ने अफगानी कप्तान और उनकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भी शुभकामनाएं दी।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब हो कि टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उसने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों को मात देते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया है।

बांग्लादेश के खिलाफ जीत जश्न अफगानिस्तान की पूरी टीम ने बेहद खास अंदाज में मनाया। मैच के बाद विनिंग परेड के दौरान खिलाड़ियों ने अपने कोच जोनाथन ट्रॉट को कन्धों पर उठा लिया था। वहीं, टीम के दौरान खिलाड़ियों ने अपने गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो के साथ चैंपियन गाने पर डांस भी किया। अफगानिस्तान की गलियों और सड़कों पर फैंस ने अपनी टीम की जीत को काफी अच्छे तरीके से सेलिब्रेट किया।

सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से होगा अफगानिस्तान का सामना

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच 26 जून को अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। अफगान टीम सुपर-8 चरण में ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर रही, जबकि टीम इंडिया टॉप पर रही।

भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने पर दूसरा सेमीफाइनल खेलना पहले से तय था। इस तरह टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड का सामना करेगी, जो कि सुपर-8 चरण के ग्रुप 2 में दूसरे नंबर पर रही थी। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 27 जून को होना है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications