SA vs AFG : अभी तक दक्षिण अफ्रीका को एक बार भी नहीं हरा पाई है अफगानिस्तान, सेमीफाइनल में क्या बदलेगा इतिहास?

दक्षिण अफ्रीका को क्या अफगानिस्तान हरा पाएगी?
दक्षिण अफ्रीका को क्या अफगानिस्तान हरा पाएगी?

Will Afghanistan Beat South Africa First Time in History : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रच दिया है। टीम ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराकर बड़ा कारनामा किया। अब सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से है लेकिन प्रोटियाज टीम के खिलाफ अफगानिस्तान का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है।

अगर हम अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो अभी तक अफगानी टीम एक बार भी दक्षिण अफ्रीका को हरा नहीं पाई है। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच कुल मिलाकर 4 मैच हुए हैं और उन चारों ही मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने ही जीत हासिल की है। अभी तक एक बार भी अफगानिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका को मात नहीं दे पाई है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी 4 मैचों में अफगानिस्तान को मिली है हार

वर्ल्ड क्रिकेट में अभी तक अफगानिस्तान ने कई सारी टीमों को हराया है लेकिन साउथ अफ्रीका और भारत दो ऐसी टीमें हैं जिन्हें अफगानिस्तान हरा नहीं पाई है। भारत के खिलाफ भी अभी तक अफगानिस्तान ने कुल 12 मैच खेले हैं और उन्हें सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को अफगानिस्तान की टीम हरा चुकी है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने 1-1 जीत हासिल की है और पाकिस्तान को 4 बार हरा चुके हैं।

अफगानिस्तान ने सबसे ज्यादा मैच आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ जीते हैं। टीम ने आयरलैंड को 37 और जिम्बाब्वे को 33 बार हराया है। तीसरे नंबर पर बांग्लादेश है, जिन्हें अफगानी टीम ने 14 बार मात दी है। श्रीलंका को उन्होंने 7 और वेस्टइंडीज को 6 बार हराया है।

अफगानिस्तान के सामने अब टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सबसे बड़ी चुनौती यही है कि जिस टीम को उन्होंने आज तक एक बार भी नहीं हराया है, वही टीम उनके सामने है। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराकर दिखा दिया है कि उनके पास किसी भी बड़ी टीम को हराने की क्षमता है। ऐसे में अफगानिस्तान एक और मुकाबले में इतिहास रच सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications