विराट कोहली के साथ तुलना किए जाने की वजह से मेरे ऊपर दबाव रहता है-अहमद शहजाद

विराट कोहली
विराट कोहली

पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शहजाद ने कहा है कि विराट कोहली के साथ तुलना किए जाने की वजह से उनके ऊपर काफी दबाव रहता है।

ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने रोहित शर्मा को दिया जवाब, पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने को लेकर आया था बयान

अहमद शहजाद ने क्रिकइनगिफ के साथ खास बातचीत में कहा 'निश्चित तौर पर जब विराट कोहली से तुलना होती है तो एक दबाव होता है। हम लोग अक्सर दो खिलाड़ियों की तुलना करने लगते हैं, जबकि उन खिलाड़ियों के बैकग्राउंड के बारे में ध्यान नहीं देते हैं। किसी भी खिलाड़ी के सफल होने के लिए ये जरुरी होता है कि उसे कोच, कप्तान और क्रिकेट बोर्ड का साथ मिले। इसका सीधा सा मतलब ये है कि उसे अगर अच्छा प्रदर्शन करना है तो फिर उसे कॉन्फिडेंस देने की जरुरत पड़ती है। जब तक किसी खिलाड़ी को पूरा सपोर्ट और लंबा समय नहीं मिलता है, तब तक उसका कॉन्फिडेंस नहीं बढ़ता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर वो अपनी जगह बचाने के लिए खेलने लगते हैं।'

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को लेकर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज इमरुल काएस का बड़ा खुलासा, स्लेजिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

विराट कोहली को एम एस धोनी का काफी सपोर्ट मिला

अहमद शहजाद ने आगे कहा 'अगर आप विराट कोहली, रोहित शर्मा, जो रूट, केन विलियमसन और बाबर आजम का बैकग्राउंड देखें तो उस हिसाब से वो काफी लकी हैं। कोहली ने खुलासा किया था कि वो कई बार टीम से ड्रॉप होने वाले थे लेकिन एम एस धोनी ने उनको सपोर्ट किया। यही बात रोहित शर्मा के साथ भी थी, उन्हें भी धोनी का पूरा सपोर्ट मिला।'

ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करने को तैयार है- बीसीसीआई

आपको बता दें कि विराट कोहली और अहमद शहजाद लगभग एक ही समय पर वर्ल्ड क्रिकेट में सामने आए थे। लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी कि टेस्ट क्रिकेट में अहमद शहजाद ने विराट कोहली से ज्यादा बढ़िया तरीके से शुरुआत की थी। 13 टेस्ट मैच के बाद शहजाद ने 40.91 की औसत से 982 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने 35.81 की औसत से 788 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications