Fastest 9000 Runs in T20 Cricket Record: मौजूदा समय में टेस्ट और वनडे से ज्यादा टी20 क्रिकेट खेला जाता है। ज्यादातर फैंस भी इसी फॉर्मेट को देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर देशों में अब निजी टी20 टूर्नामेंट्स खेले जाने लगे हैं। ये भी एक बड़ी वजह है कि टी20 क्रिकेट में अब एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड्स बनते जा रहे हैं। हाल ही में केकेआर के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज कर लिया।
दरअसल, रसेल टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 9 हजार रने पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ये उपलब्धि उन्होंने दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल टी20 लीग के 27वें मैच में खेलते हुए हासिल की। आइए जानते हैं वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे कम गेंदों पर टी20 क्रिकेट में 9000 रन के आंकड़े को छुआ।
3. एबी डिविलियर्स (5985 गेंदें)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 9 हजार रन पूरे करने के लिए 5985 गेंदों का सामना किया था। डिविलियर्स के टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 340 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 37.24 की औसत से 9424 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 69 अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 133 रन उनका अधिकतम स्कोर रहा है।
2 ग्लेन मैक्सवेल (5915 गेंदें)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। मैक्सवेल की गिनती टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है और वह विश्व की अलग-अलग टी20 लीग्स में लगातार खेलते हैं। मैक्सवेल ने टी20 क्रिकेट में 9000 रन के आंकड़े को पार करने के लिए 5915 गेंदे ली। बता दें कि मैक्सवेल ने अब तक खेले 459 मैचों में 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं।
1. आंद्रे रसेल (5321 गेंदें)
टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 9 हजार रने पूरे करने के मामले में आंद्रे रसेल सबसे आगे हैं। दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इस माइलस्टोन को हासिल करने के लिए 5321 गेंदों का सामना किया। रसेल ने अब तक खेले 538 टी20 मैचों में 26 से ऊपर की औसत से 9008 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं।