Dinesh Karthik : कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के विकेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दिनेश कार्तिक के खिलाफ उन्होंने क्या रणनीति अपनाई जिससे वो उनका विकेट लेने में सक्षम रहे।
दरअसल जब आखिरी दो ओवर में 31 रन चाहिए थे तो आरसीबी की पूरी उम्मीद दिनेश कार्तिक के ऊपर टिकी हुई थी। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल 19वां ओवर करने आए और उन्होंने अपनी पहली दो गेंद पर एक भी रन दिनेश कार्तिक को नहीं दिया। हालांकि तीसरी गेंद पर कार्तिक ने छक्का लगा दिया। पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक और चौका लगाया लेकिन आखिरी गेंद पर वो आउट हो गए। इस तरह आंद्रे रसेल ने दिनेश कार्तिक को अपने जाल में फंसा लिया।
मैंने 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक के खिलाफ खास प्लानिंग बनाई थी - आंद्रे रसेल
मैच के बाद बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक के विकेट को लेकर आंद्रे रसेल ने अपनी खास प्लानिंग का खुलासा किया। उन्होंने कहा,
मेरे दो ओवर बचे हुए थे और मैंने सोचा कि 19वां ओवर मैं खुद करुंगा। मैंने सोचा कि 19वें ओवर में कम रन दूंगा ताकि मिचेल स्टार्क को डिफेंड करने के लिए ज्यादा से ज्यादा रन दे सकूं। दिनेश कार्तिक स्ट्राइक से नहीं जा रहे थे तो मैंने सोचा कि सभी 6 गेंदे उन्हें ही डालुंगा और मिक्स अप करुंगा और मेरी ये रणनीति काम भी आई।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक तरीके से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से हरा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी की टीम 221 रन ही बना सकी और उन्हें सिर्फ एक रन से मुकाबला गंवाना पड़ा। इस हार के साथ ही अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
आरसीबी की तरफ से इस मुकाबले में विल जैक्स ने 32 गेंद पर 55 और रजत पाटीदार ने 23 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।