RCB Narrowest margin of defeat : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सिर्फ एक रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद आरसीबी का एक बड़ा आंकड़ा सामने आया है। इस रिकॉर्ड के मुताबिक आईपीएल इतिहास में ये तीसरी बार है जब आरसीबी को इस तरह से काफी करीब जाकर केकेआर से हार का सामना करना पड़ा है।
हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि आरसीबी की आईपीएल में रनों के लिहाज से पांच सबसे करीबी हार कौन-कौन सी रही हैं।
5 रन vs सनराइजर्स हैदराबाद, 2018
आईपीएल 2028 में खेले गए इस मैच में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 146 रनों का स्कोर बनाया था लेकिन जवाब में आरसीबी की टीम 6 विकेट खोकर 141 रन ही बना पाई थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
5 रन vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 2008
आईपीएल 2008 में आरसीबी और केकेआर के बीच दो मैच खेले गए थे। पहले मैच में केकेआर ने आरसीबी को 140 रनों से बुरी तरह हराया था और वहीं दूसरे मैच में भी 5 रनों से जीत हासिल की थी। केकेआर ने पहले खेलते हुए 129 रन बनाए थे, जवाब में आरसीबी की टीम 4 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी थी।
4 रन vs सनराइजर्स हैदराबाद, 2021
आईपीएल 2021 में ये मुकाबला अबुधाबी में खेला गया था। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आरसीबी की टीम 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी थी और उन्हें 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
2 रन vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 2014
केकेआर और आरसीबी के बीच ये मुकाबला आईपीएल 2014 में शारजाह में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 150 रन बनाए थे और आरसीबी जवाब में 148 रन ही बना सकी थी। क्रिस लिन ने आखिरी ओवर में एबी डीविलियर्स का जबरदस्त कैच पकड़ मैच का पासा पलट दिया था।
1 रन vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 2024
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी की टीम 221 रन ही बना सकी और उन्हें सिर्फ एक रन से मुकाबला गंवाना पड़ा।