Virat Kohli No Ball Controversy : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच मुकाबला विराट कोहली के नो बॉल की वजह से काफी सुर्खियों में रहा। तीसरे अंपायर ने विराट कोहली को आउट जरुर दे दिया लेकिन कई सारे पूर्व क्रिकेटरों और फैंस का मानना है कि विराट कोहली आउट नहीं थे और वो गेंद नो बॉल करार दी जानी चाहिए थी।
दरअसल जब आरसीबी की टीम टार्गेट का पीछा करने उतरी तो तीसरे ओवर के दौरान हर्षित राणा की फुलटॉस गेंद पर विराट कोहली ने शॉट खेला और गेंद हवा में चली गई। हर्षित राणा ने खुद अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ लिया। विराट कोहली ने क्रीज से थोड़ा आगे निकलकर शॉट लगाया था और उन्हें लग रहा था कि गेंद कमर की ऊंचाई के ऊपर है और इसे नो बॉल दिया जाना चाहिए। अंपायर ने कोहली को आउट करार दे दिया लेकिन विराट ने तुरंत रिव्यू ले लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उस गेंद को वैलिड माना और विराट कोहली को आउट करार दे दिया। इसी वजह से विराट कोहली ने काफी देर तक अंपायरों से बहस भी की।
मैच के बाद भी जब विराट कोहली वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे तब भी उन्होंने अंपायर से काफी देर तक इस बारे में बात की।
विराट कोहली आउट थे - स्टार स्पोर्ट्स
अब हम आपको बताते हैं कि नो बॉल को लेकर आखिर नियम क्या है। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स ने एक ट्वीट किया और समझाया कि कमर की ऊंचाई को लेकर नो बॉल के नियम क्या हैं। इसके तहत,
विराट कोहली ऑफिशियल रुल बुक के हिसाब से तो आउट थे। नियम कहता है कि जो गेंद कमर की ऊंचाई से ऊपर हो उसे नो बॉल दिया जाना चाहिए। हालांकि विराट कोहली के मामले में जब उन्होंने गेंद पर शॉट लगाया तो गेंद कमर की ऊंचाई तक थी लेकिन जब गेंद स्टेपिंग क्रीज को पार कर रही थी तो फिर वो कमर की हाइट से नीचे थी। इसी वजह से अधिकारिक नियमों के हिसाब से ये गेंद सही थी।
आपको बता दें कि विराट कोहली के इस विकेट को लेकर अलग-अलग मत देखने को मिल रहे हैं।