अंशुल कंबोज की रविचंद्रन अश्विन ने की जमकर तारीफ, बताया जहीर खान और बुमराह जैसा गेंदबाज

Neeraj
2025 IPL - Lucknow Super Giants v Chennai Super Kings - Source: Getty
2025 IPL - Lucknow Super Giants v Chennai Super Kings - Source: Getty

R Ashwin praises Anshul Kamboj: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तेज गेंदबाज़ अंशुल कंबोज पर बड़ी भविष्यवाणी की है। अश्विन का कहना है कि अंशुल ज़हीर खान और जसप्रीत बुमराह जैसे दुर्लभ भारतीय तेज गेंदबाजों जैसे हैं। अश्विन का ये भी मानना है कि 24 साल के अंशुल टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं। अंशुल को नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह जैसे प्लेयर्स को लगी चोट के बाद टीम इंडिया से जोड़ा गया है।

Ad
Ad

अपने यूट्यूब चैनल, ऐश की बात पर अश्विन ने अंशुल को उन ख़ास भारतीय तेज गेंदबाजों की लिस्ट में रखा जो ना सिर्फ अपनी कला पर यक़ीन करते हैं, बल्कि प्लान और मैच के हालात की भी बेहतर समझ रखते हैं। अश्विन बोले,

‘अंशुल के बारे में तारीफ़ करने वाली बात ये भी है कि वह प्लान को समझते हैं। मैंने बहुत से तेज गेंदबाज़ देखे हैं जो प्लान के बारे में पूछने पर कहते हैं- ख़ुद को एक्सप्रेस करना है और गेम का आनंद उठाना है। लेकिन अंशुल को प्लान का भी पता होता है और वो ये भी जानते हैं कि पिच पर उन्हें अंजाम कैसे दिया जाए। ये चीज़ बहुत से तेज गेंदबाजों के अंदर नहीं होती। ये ज़हीर के पास थी- वह कमाल के थे। हाल के दिनों में जस्सी भी ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास ये समझ है। वह प्लान समझते हैं और इसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देते हैं। अंशुल भी इसी श्रेणी में आते हैं। मैं स्किल्स की तुलना नहीं कर रहा, क्योंकि वो अलग ही चीज़ है।’

इंडिया ए के लिए बेहतरीन प्रदर्शन

24 साल के अंशुल हरियाणा से आते हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ़ इंडिया ए के लिए बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अंशुल ने चार पारियों में पांच विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित उनकी लेट मूवमेंट और बाउंस ने किया था। अश्विन ने कंबोज की नैसर्गिक लेंथ और कलाई की पोजिशन की तारीफ़ की। उनके हिसाब से इंग्लैंड में सफल होने के लिए ये दोनों ही चीजें जरूरी हैं। अश्विन ने कहा,

‘उनका टप्पा बहुत सही है। मैंने ये IPL में भी देखा था। उनकी कलाई की पोजिशन भी कमाल है, और वह अपराइट सीम से गेंद डिलिवर करते हैं। वह अपनी लेंथ से कभी नहीं हटते। बुमराह और सिराज के साथ अगर आप अंशुल कंबोज को शामिल कर लेते हैं, देख लीजिएगा कि ये बॉलिंग अटैक बहुत सीरियस हो जाएगा।’

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications