एजबेस्टन में चल रहे एशेज 2019 के चौथे दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। चौथे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड का स्कोर 13-0 रहा और मैच के पांचवें दिन उन्हें जीतने के लिए 385 रन बनाने होंगे, या फिर मुकाबला ड्रॉ कराने के लिए पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी। इससे पहले ऑस्ट्रलिया ने अपनी दूसरी पारी 487-7 के स्कोर पर घोषित की और इंग्लैंड को जीतने के लिए 398 रनों का लक्ष्य दिया।
अपने कल के स्कोर 124-3 से आगे खेलना शुरू करते हुए ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार लेकर गए। 205 के स्कोर पर हेड 51 रन बनाकर आउट हुए। यहां से स्मिथ ने मैथ्यू वेड के साथ मिलकर 126 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते बढ़त में इजाफा किया। इस बीच स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक लगाया और वो 142 के स्कोर पर आउट हुए। वेड ने स्मिथ के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला और कप्तान टिम पेन (34) के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वेड ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया और वो 110 रन बनाकर 407 के स्कोर पर आउट हुए। अंत में जेम्स पैटिंसन (47*) और पैट कमिंस (26*) ने 78 रन तेजी से जोड़े और स्कोर को 487 तक लेकर गए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, तो मोइन अली को भी दो विकेट मिले।
स्टीव स्मिथ टेस्ट में सबसे तेज 25 शतक पूरा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 119वीं पारी में किया। उनसे पहले दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली थे, जिन्होंने 127 पारियों में 25 शतक लगाए थे। इसके अलावा स्मिथ एशेज की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले आठवें और 2002 के बाद यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
दूसरी पारी में खेलने उतरी इंग्लैंड ने 7 ओवर में बिना विकेट गंवाए 13 रन बनाए। रोरी बर्न्स 7 और जेसन 6 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच के पांचवें दिन अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की जीत या फिर मुकाबला ड्रॉ यह ही दो परिणाम नजर आ रहे हैं।
संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया: 284 और 487-7 पारी घोषित
इंग्लैंड: 374 एवं 13-0
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।