एजबेस्टन में खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पकड़ काफी मजबूत हो गई है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 124-3 था और दूसरी पारी में उनकी बढ़त 34 रन हैं और उनके अभी 7 विकेट शेष हैं। स्टीव स्मिथ 46 और ट्रेविस हेड 21 रन बनाकर नाबाद हैं।
इससे पहले इंग्लैंड ने कल के स्कोर 267-4 से आगे खेलना शुरु किया और टीम का स्कोर जल्द ही 300-8 हो गया। रोरी बर्न्स (133), बेन स्टोक्स (50) कल के स्कोर को ज्यादा आगे लेकर नहीं ले जा पाए। हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड (29) और क्रिस वोक्स (37) ने 65 रनों की साझेदारी करते हुए लीड में इजाफा किया। इसके बाद 374 के स्कोर पर इंग्लैंड की पहली पारी सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए, तो जेम्स पैटिंसन और पीटर सिडल ने दो-दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शुरुआत भी बेहद खराब रही और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (8) और कैमरन बैनक्रॉफ्ट (7) फिर फ्लॉप हुए। उस्मान ख्वाजा ने कुछ बड़े शॉट खेलने खेलते हुए टीम को बढ़त दिलाने का प्रयास किया, लेकिन 40 रन बनाकर वो भी 75 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने टीम को औऱ कोई झटका लगने नहीं दिया।
खराब रोशनी के कारण दिन का खेल खत्म होने के समय दोनों के बीच 49 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी थी। स्मिथ (46*) और ट्रेविस हेड ( 21*) के ऊपर मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को विशाल बढ़त दिलाने का दबाव होगा, जिससे वो इंग्लैंड को दबाव में ला सके। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया। ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट भी पूरे किए और ऐसा करने वाले वो सातवें ही गेंदबाज बने हैं। जेम्स एंडरसन के बाद यह कारनामा कारनामा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी।
संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया: 284 और 124-3
इंग्लैंड: 374
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।