एशेज 2019 के तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। स्टीव स्मिथ अभी तक इस सीरीज के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे हैं। 22 अगस्त से लीड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्टीव स्मिथ को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये एक बड़े झटके से कम नहीं है।
गौरतलब है कि लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान जोफ्रा आर्चर का एक तेज बाउंसर स्मिथ की गर्दन पर जाकर लगा था। जिससे स्मिथ उसी समय मैदान पर गिर गए थे।
उसके बाद उनको एक घंटे के लिए मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। मैच की पहली पारी में स्मिथ ने 92 रनों की एक अहम पारी खेली थी। लेकिन दूसरी पारी में वो इसी चोट के चलते मैदान पर वापिस नहीं लौट पाए थे। उनकी जगह सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन ने अर्द्धशतक जड़कर टीम को हार से बचाया था। एशेज सीरीज के पहले मैच में भी स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उस मैच की पहली पारी में स्मिथ ने 142 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में भी 144 रनों को योगदान दिया था। जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होने की जानकारी खुद टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने दी है। इन दो मैच में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से ही स्टीव स्मिथ को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी बड़ी छलांग लगाई है। स्मिथ अब टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ कर तीसरे से दूसरे पायदान पर आ गए हैं। स्मिथ के इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कुल 913 अंक हैं, और वो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से सिर्फ 9 अंक पीछे हैं। विराट कोहली 922 अंको के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।