इंग्लैंड (England Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का पहला टेस्ट इस समय बराबरी पर है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित की। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 386 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 7 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 28 रन बना लिए थे। इस तरह इंग्लैंड ने 35 रन की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मेजबान टीम को विशाल बढ़त हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण सलाह दी है। वॉन ने कहा कि इंग्लैंड किस तरह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन का सामना करेगा, वो देखने वाली बात होगी।
बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए वॉन ने कहा कि इंग्लैंड किस तरह लायन का सामना करेगी, यह मायने रखेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि इंग्लैंड की बढ़त 250 रन के पार हुई तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें हो जाएंगी।
माइकल वॉन ने कहा, 'मैं इंग्लैंड की स्थिति में रहना पसंद करता। नाथन लायन के खिलाफ यह बैजबॉल सोच अपनाना जरूरी है। तेज गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद पिच से है। प्रमुख बात यह है कि इंग्लैंड की टीम लायन का सामना किस तरह करती है। अगर इंग्लैंड ने 250 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।'
वॉन ने बताया कि तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ओली रोबिंसन ने इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई। रोबिंसन ने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने का जिम्मा उठाया। मेहमान टीम ने 21 गेंदों में आखिरी के चार विकेट गंवाए।
वॉन ने कहा, 'ब्रॉड, एंडरसन और रोबिंसन ने इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई। तीसरे दिन एक ऐसा समय था, जब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 से 60 रन की बढ़त बना लेगी।'
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि मेजबान टीम को मैच अपने नाम करना है तो उसे 300 या 320 रन की बढ़त बनाना जरूरी होगा। कुक ने कहा, 'मेरे ख्याल से अगर आप 300 या 320 रन की बढ़त हासिल कर लेंगे तो मैच काफी हद तक आपके पक्ष में आ जाएगा।'