इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) सस्ते में आउट हो गए। वो जब आउट होकर जाने लगे तो इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) ने उन्हें स्लेज किया और स्पेशल सेंड ऑफ दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने भी उन्हें जवाब दिया।
स्टीव स्मिथ का ये 100वां टेस्ट मुकाबला है लेकिन वो दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे। पहली पारी में वो सिर्फ 22 रन बना पाए थे और दूसरी पारी में भी वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। मोईन अली की गेंद पर स्मिथ ने एक खराब शॉट खेला और कैच थमा बैठे।
जॉनी बेयरेस्टो ने स्टीव स्मिथ को दिया सेंड ऑफ
स्टीव स्मिथ जब आउट होकर जाने लगे तो फिर जॉनी बेयरेस्टो ने उन्हें कुछ कहा और इस पर स्मिथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। आप भी देखिए ये पूरा वीडियो।
दरअसल जॉनी बेयरेस्टो को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में जिस तरह से स्टंप आउट किया था उसकी काफी आलोचना हुई थी। इंग्लैंड ने खेल भावना का हवाला देते हुए कंगारू टीम की काफी आलोचना की थी। शायद उसका असर इस मुकाबले में भी देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 142 रनों की हो गई है। इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर मोईन अली ने मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ के रूप में दो बड़े विकेट हासिल किये, तो क्रिस वोक्स ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरे दिन स्टंप्स के समय ट्रैविस हेड 18 और मिचेल मार्श 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मैच का तीसरा दिन काफी रोमांचक हो सकता है।