Ashes 2023 : बेन स्टोक्स की जबरदस्त पारी को लेकर ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं, अश्विन-कोहली ने लिखी बड़ी बात

Neeraj
England v Australia - Ashes 2nd Test Match: Day Five
England v Australia - Ashes 2nd Test Match: Day Five

लॉर्ड्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) के खेले गए दूसरे मैच में मेजबान टीम को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का टारगेट दिया था। जवाबी पारी में इंग्लैंड की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और एक समय ऐसा लग रहा था कि जैसे इंग्लिश टीम आसानी से इस मुकाबले को जीत लेगी, लेकिन आखिर में पूरी टीम 327 रनों पर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने 214 गेंदों का सामना करते हुए 155 रन बनाये जिसमें नौ चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। उन्होंने तूफानी अंदाज में लगातार तीन छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया। भले ही उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आई लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फैंस के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ियों को भी अपना दीवाना बना लिया। उनकी इस पारी को लेकर ट्वीटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए इनमें से कुछ पर नजर डालें:

(मैं बेन स्टोक्स को सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी, जिसके खिलाफ मैंने खेला है। मैं पहले भी यह कहकर मजाक नहीं कर रहा था। उच्चतम गुणवत्ता वाली पारी लेकिन मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया ने बहुत अच्छा है।)

(बेन स्टोक्स और लड़ाई के लिए उनका जज्बा अवास्तविक है।)

(बेन स्टोक्स के लिए बुरा लग रहा है। इस पीढ़ी के महानतम बल्लेबाजों में से एक का मैच जीतने के लिया किया गया बेहतरीन प्रयास।)

(सबसे महान ऑलराउंडर थे। सबसे महान ऑलराउंडर हैं। अब तक के सबसे महान ऑलराउंडर होंगे, बेन स्टोक्स।)

(ऑस्ट्रेलिया टीम की यह शानदार जीत है, वे अच्छा खेले। पैट कमिंस की शानदार कप्तानी, लगातार दो एशेज टेस्ट मैच जीते। बेन स्टोक्स को नमन करें, दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी पारी खेली।)

(बेन स्टोक्स एशेज टेस्ट की चौथी पारी में 150 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान हैं। कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए फैंस ने खड़े होकर तालियां बजाई।)

(क्रिकेट के इतिहास में दो महानतम खिलाड़ियों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग।)

(बेन स्टोक्स ने अच्छा खेला.. हो सकता है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर न हों, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह यकीनन सबसे बेहतरीन क्लच खिलाड़ी हैं।)

(बेन स्टोक्स से नफरत करने वाले सामने आएं, हमें बात करने की जरूरत है।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now