एशेज सीरीज के तीसरे टेस्‍ट में खिलाड़‍ियों की बढ़ेगी मुसीबत, कड़े होंगे कोविड-19 प्रोटोकॉल

मेलबर्न, सिडनी और होबार्ट में एशेज सीरीज के अगले तीन टेस्‍ट खेले जाने है
मेलबर्न, सिडनी और होबार्ट में एशेज सीरीज के अगले तीन टेस्‍ट खेले जाने है

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (Cricket Australia) के प्रमुख कार्यकारी निक हॉकले (Nick Hockley) ने मंगलवार को पुष्टि कर दी है कि बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से लागू होने वाले प्रोटोकॉल का स्‍तर ऊंचा किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 स्थिति को बढ़ता देखते हुए स्‍तर को तीन से चार कर दिया जाएगा।

ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट कप्‍तान पैट कमिंस को कोविड-19 पॉजिटिव व्‍यक्ति के करीबी संपर्क में आने के कारण एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्‍ट से बाहर होना पड़ा था। हॉकले ने एसईएन ब्रेकफास्‍ट से मंगलवार को कहा, 'तो बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के लिए हम अपने प्रोटोकॉल स्‍तर को तीन से बढ़ाकर चार कर देंगे।'

बता दें कि एशेज सीरीज का तीसरा टेस्‍ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा जबकि चौथा और पांचवां टेस्‍ट क्रमश: सिडनी व होबार्ट में खेला जाएगा। ऑस्‍ट्रेलिया के विभिन्‍न राज्‍यों में कोविड-19 स्थिति अलग तरह बढ़ रही है।

एशेज सीरीज का पहला टेस्‍ट ब्रिस्‍बेन में खेला गया था, जो कि कोविड-19 फ्री राज्‍य था। फिर मुकाबला एडिलेड में हुआ, जहां भी वायरस का ज्‍यादा फैलाव नहीं है। मगर विक्‍टोरिया और न्‍यू साउथ वेल्‍स की स्थिति को देखें तो औसतन रोजाना करीब हजार कोविड मामले आ रहे हैं तो प्रोटोकॉल स्‍तर को बढ़ाया गया है।

हॉकले ने कहा, 'जोखिम पर्यावरण के मद्देनजर हमारे प्रोटोकॉल के स्‍तर अलग हैं। पैट कमिंस की स्थिति से पहले ही मेलबर्न और सिडनी में ब्रिस्‍बेन और एडिलेड की तुलना में जोखिम स्‍तर ज्‍यादा था और ऐसा इसलिए क्‍योंकि यहां कोविड मामले ज्‍यादा हैं।'

हॉकले ने कहा, 'लेवल तीन और लेवल चार में फर्क यह है कि हम खिलाड़‍ियों को भीड़ वाले इलाके में जाने से रोकेंगे। वो बीच और पार्क जा सकते हैं। वो डिनर के लिए भी जा सकते हैं, लेकिन हम उन्‍हें छोटे ग्रुपों में जाने की सलाह देंगे। पूरा ग्रुप एकसाथ नहीं जाए। हम उस संतुलन को बनाने की कोशिश करेंगे ताकि हर किसी की जिंदगी अच्‍छी तरह चले और हम सीरीज को आयोजित भी कराने में सफल रह सके।'

बता दें कि कमिंस की टीम में वापसी हुई है और तीसरे टेस्‍ट में वह टीम का नेतृत्‍व करेंगे।

Quick Links