भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरान टी20 सीरीज 1-1 से ड्रा हो गई है। ऐसे में अब सभी का ध्यान चार मैचों की टेस्ट सीरीज पर है। ये सीरीज एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाली है।
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में वापसी का मौका दिया गया है। इस सीरीज में क्रिकेट फैंस का खास फोकस भारतीय बल्लेबाजों पर रहने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिच किसी के लिए भी नई नही है. ऐसे में इनकी परफॉर्मेंस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
ऐसे में यहां जानिए ऐसे 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाली इस टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उन्हें टेस्ट टीम में बाहर भी किया जा सकता है।
#3 केएल राहुल
राहुल ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों और बाकी फॉर्मेट में बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल अपनी कई पारियों के चलते लाइमलइट में रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के आखिरी दो विदेशी दौरो के दौरान राहुल को कुछ सुनहरे मौके मिले जब वो खुद को साबित कर सकते थे लेकिन ये मौके उनके हाथ से फिसल गए। इंग्लैड के खिलाफ और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों ही जगह राहुल खुद को अच्छे से साबित नही कर पाए। राहुल के हाथ ये आखिरी मौका है वरना टेस्ट टीम से उन्हें भी बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो वनडे में लंबे करियर के बाद भी अब तक टिके हुए हैं
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें