ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वॉर्नर ने इस दौरे पर होने वाली स्लेजिंग और आपसी कहासुनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो किसी भी भारतीय प्लेयर के साथ जुबानी जंग में नहीं शामिल होंगे।
2018 में साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद मैदान में वॉर्नर का अंदाज बिल्कुल बदल गया। अब वो खिलाड़ियों की स्लेजिंग ज्यादा नहीं करते हैं और काफी विनम्र रहते हैं। वॉर्नर के मुताबिक जब ऑस्ट्रेलिया ने इस साल जनवरी में भारत का दौरा किया था तब भारतीयों ने उनके साथ जुबानी जंग का प्रयास किया था। हालांकि उन्होंने इन सब बातों को नजरंदाज करने की कोशिश की और सिर्फ अपने बल्ले से जवाब देना चाहा। इससे उनको और उनकी टीम को ही फायदा होगा।
विरोधी टीम के खिलाफ हमें विनम्र रहना होगा - डेविड वॉर्नर
एएफपी के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने कहा,
पिछली बार जब हमने भारत का दौरा किया था तो उन्होंने हमें इस तरह के जुबानी जंग में फंसाने की कोशिश की थी। हम लोग धीरे-धीरे इ ससे सीख रहे हैं और खासकर मैं, क्योंकि अगर आप किसी के साथ कहासुनी में नहीं पड़ते हैं और उसे इग्नोर कर देते हैं और फिर आपको उससे फायदा होगा। आपको विरोधी टीम के खिलाफ ज्यादा विनम्र होना पड़ेगा। आपको आक्रमकता नहीं दिखानी होगी और धैर्य से काम लेना होगा।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं
आपको बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा। सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी और पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी में होगा। दूसरा मैच भी इसी मैदान पर होगा। वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके बाद 17 दिसंबर से 4 टेस्ट मैचों के सीरीज की शुरुआत होगी।
भारतीय टीम चाहेगी कि पिछली बार की तरह इस बार भी वो टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करें। हालांकि इस बार कंगारू टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी हैं।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका यह शायद आख़िरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा हो सकता है