AUS vs IND - गौतम गंभीर ने दूसरे वनडे में विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल

विराट कोहली
विराट कोहली

पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। जिस तरह से कप्तान कोहली ने जसप्रीत बुमराह का प्रयोग किया उससे गंभीर खुश नहीं हैं।

विराट कोहली ने नई गेंद से जसप्रीत बुमराह को सिर्फ 2 ओवर ही गेंदबाजी कराई और गौतम गंभीर इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनके मुताबिक अगर आप अपनी टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज को शुरुआत में दो ही ओवर देते हैं तो ये अच्छी कप्तानी नहीं है। मैच के बाद गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा,

ईमानदारी से कहूं तो मुझे कोहली की कप्तानी समझ में नहीं आई। हम लगातार ये बात करते हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया जैसी मजूबत बैटिंग लाइन-अप को रोकना है तो फिर शुरुआत में विकेट लेना कितना जरुरी है। इसके बावजूद आप अपने प्रमुख गेंदबाज से सिर्फ 2 ही ओवर गेंदबाजी कराते हैं। आमतौर पर एक वनडे मुकाबले में गेंदबाज पहले 4 ओवर का स्पेल करता है और फिर उसके बाद 3-3 ओवरों का स्पेल डालता है। लेकिन अगर आप अपने मेन बॉलर को शुरुआत में केवल दो ही ओवर करवाएंगे तो फिर ये कप्तानी मेरी समझ से बाहर है। यहां तक कि इस कप्तानी के बारे में मैं कुछ कह नहीं सकता। ये टी20 क्रिकेट नहीं है और कोहली ने काफी खराब कप्तानी की।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में हार सकती है

भारतीय टीम को दूसरे प्लेयर्स को मौका देना चाहिए - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने ये भी कहा कि अगर भारतीय टीम को छठे गेंदबाज की कमी महसूस हो रही थी तो उन्हें शिवम दुबे या फिर वाशिंगटन सुंदर को मौका देना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा,

उन्हें वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे या फिर टीम में जो भी प्लेयर हैं उन्हें अगले मुकाबले में मौका देना चाहिए था और देखना चाहिए था कि वनडे फॉर्मेट में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। लेकिन अगर आपके पास ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कोई नहीं है तो फिर टीम चयन में गलती हुई है। जब तक आप किसी को मौका नहीं देंगे तब तक पता नहीं चलेगा कि वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कैसा प्रदर्शन करता है। भारतीय टीम को ये चीजें भारी पड़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर वनडे और टी20 सीरीज से बाहर, डार्सी शॉर्ट को किया गया शामिल

Quick Links