AUS vs IND - इयान चैपल और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसे भारतीय टीम की तरफ से विकेटकीपिंग करनी चाहिए

ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत
ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरु होने वाले बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी से पहले सिर्फ इसी बात की चर्चा हो रही है कि भारतीय टीम की तरफ से किसे विकेटकीपिंग करना चाहिए। एक तरफ ऋद्धिमान साहा हैं जो वर्ल्ड के बेस्ट विकेटकीपर माने जाते हैं और दूसरी तरफ ऋषभ पंत हैं जो बल्लेबाजी में माहिर हैं। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक ऑनलाइन शो से इतर इयान चैपल ने बताया कि इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होना चाहिए। उनके मुताबिक अगर भारतीय टीम 5 गेंदबाजों के साथ खेलती हो तो फिर ऋषभ पंत को जगह मिलेगी, लेकिन अगर वो अपनी बैटिंग मजबूत करते हैं तो फिर साहा को मौका मिलेगा। स्पोर्ट्सकीड़ा द्वारा पूछे गए सवाल में इयान चैपल ने कहा,

अगर आप पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में जा रहे हैं तो फिर मेरे हिसाब से ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए, क्योंकि एक बल्लेबाज के तौर पर वो ज्यादा बेहतर हैं। विकेटकीपिंग की अगर बात करें तो पिछले दौरे पर उन्होंने अच्छा किया था। हालांकि अगर आप 6 बल्लेबाजों के साथ जा रहे हैं तो फिर आपको बेहतर विकेटकीपर खिलाना होगा और वो ऋद्धिमान साहा होंगे।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के लिए औसत के हिसाब से टेस्ट मैचों में शीर्ष 4 ऐसी जोड़ी जो अब संन्यास ले चुकी है

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी दी ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा को लेकर प्रतिक्रिया

वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी कहा कि अगर भारत 6 बल्लेबाज और 4 गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता है तो फिर ऋद्धिमान साहा को ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका मिलेगा। उन्होंने कहा,

अगर आप ऐसे बल्लेबाज की तलाश कर रहे हैं जो नंबर 5 या 6 पर आक्रामक बैटिंग कर तो फिर वो ऋषभ पंत हैं। लेकिन अगर आप 6 बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हैं तो फिर आपको अपने मेन विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के साथ ही जाना होगा।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के 3 विवादित बल्ले, दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता