ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। लैंगर के मुताबिक वो अभी इस चीज को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि वॉर्नर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं।ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे वनडे मुकाबले के लिए कैनबरा पहुंच चुकी है और कोच लैंगर वॉर्नर की चोट को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं कि वो कब तक फिट हो पाएंगे। उन्होंने कहा "ग्रोइन इंजरी के बाद डेविड वॉर्नर को काफी दर्द हो रहा था। हम लोग अभी कैनबरा आए हैं और जब तक दोबारा सिडनी नहीं पहुंचगें तब तक उन्हें दोबारा नहीं देख पाएंगे।"उन्होंने आगे कहा " वॉर्नर पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं लेकिन जिस तरह के वो प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं उसे देखते हुए वो फिट होने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। अब देखते हैं कि आगे क्या होता है।""I'm not holding my breath that he'll be ready for the first Test match" – Justin Langer on David Warner's injury. #AUSvIND LATEST: https://t.co/tObBj1jkp9— cricket.com.au (@cricketcomau) November 30, 2020ये भी पढ़ें: BBL 2020-21 - सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने सिडनी सिक्सर्स टीम के साथ किया करारसिडनी में दूसरे वनडे के दौरान डेविड वॉर्नर हुए थे चोटिलआपको बता दें कि डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बचे हुए 1 मैच और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त वो चोटिल हो गए थे और इसके तुरंत बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। लैंगर के मुताबिक अब उनका पहले टेस्ट मैच में भी खेलना संदिग्ध है।आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर पहले खिलाड़ी नहीं हैं जो इस सीरीज में चोटिल हुए हैं। इससे पहले ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी चोट की वजह से बाहर हो गए थे। ऐसे में कंगारू टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं, हालांकि वो वनडे सीरीज अपने नाम कर चुके हैं। अगर वॉर्नर टेस्ट मैच से भी बाहर हुए तो ये उनके लिए काफी बड़ा झटका होगा।JUST IN: The latest on David Warner's injury and another change to Australia's white-ball squad.@samuelfez | #AUSvIND https://t.co/CjsHskyvC4 pic.twitter.com/Hh9yCotAKu— cricket.com.au (@cricketcomau) November 30, 2020ये भी पढ़ें: AUS vs IND - निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे मिचेल स्टार्क को आरोन फिंच ने किया सपोर्ट