दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है। कुछ दिनों तक बाहर रहने के बाद अब वो दोबारा टीम के साथ जुड़ गए हैं। इसकी वजह से अब वो एडिलेड में होने वाले पहले डे-नाईट टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का साथ छोड़ दिया था। फैमिली में बीमारी की वजह से वो अपने परिवारवालों के पास चले गए थे। उनकी वापसी को लेकर कोई तारीख नहीं तय थी लेकिन अब वो टीम के साथ जुड़ गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा,
स्टार्क ने कहा है कि वो दोबारा ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ वो सोमवार को सिडनी से एडिलेड के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें: 2 ऐसे उदाहरण जब प्रशंसकों ने महज छोटी सी बात पर भारतीय क्रिकेटरों का किया विरोध
जोश हेजलवुड ने भी मिचेल स्टार्क की वापसी को लेकर दिया बयान
कंगारू टीम के एक और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी स्टार्क की वापसी पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि टीम स्टार्क के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है और उनके आने से गेंदबाजी अटैक को और मजबूती मिलेगी। हेजलवुड के मुताबिक
ये हमारे लिए काफी अच्छी खबर है कि मिचेल स्टार्क वापसी कर रहे हैं। वो हमारी टीम और गेंदबाजी अटैक का अहम हिस्सा हैं। सबको पता है कि पिंक बॉल टेस्ट मैचों में उनके आंकड़े कितने बेहतर हैं। हम उनका खुले दिल से स्वागत करते हैं।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। पहला मुकाबला एडिलेड में डे-नाईट खेला जाएगा। विदेशी सरजमीं पर भारत का ये पहला और कुल मिलाकर दूसरा डे-नाईट टेस्ट मुकाबला होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने पिंक बॉल से एकमात्र टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ इडेन-गार्डेन के मैदान में खेला था।
ये भी पढ़ें: आधुनिक क्रिकेट के 4 बेहतरीन रिवर्स स्विंग गेंदबाज