मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम को एक अहम सलाह दी है। स्टीव स्मिथ ने बताया है कि भारतीय टीम 36 रनों पर ऑल आउट होने के बाद किस तरह से वापसी कर सकती है। उन्होंने कहा कि भारत को इस लो स्कोर के बारे में जितना जल्द हो सके भूलना होगा।
एसईएन मॉर्निंग से खास बातचीत में स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम जिस तरह से एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आउट हुई वैसा तभी हो सकता है जब विरोधी टीम की गेंदबाजी वर्ल्ड क्लास हो। उन्होंने कहा,
आपको लो स्कोर के बारे में तुरंत भूलना होगा। कभी-कभी गेम में ऐसा होता है। जब विरोधी टीम की गेंदबाजी काफी अच्छी हो तब टीमें इस तरह से आउट हो सकती हैं। जहां तक भारतीय टीम की वापसी का सवाल है तो मुझे पूरा यकीन है उन्होंने अपने आउट होने का फुटेज देखा होगा और वो जानते होंगे कि उन्हें कहां सुधार की जरुरत है। भारतीय टीम जरुर वापसी करेगी क्योंकि उनके पास कई बेहतरीन प्लेयर हैं। मेरे हिसाब से समय आने पर ही इसका पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 गेंदबाज़ जिनके आंकड़ें अद्भुत हैं लेकिन शायद ही इस बारे में आप जानते हों
एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई थी
आपको बता दें कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 8 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। दो दिन तक मैच भारतीय टीम की पकड़ में था लेकिन तीसरे दिन के पहले सेशन में जो हुआ वो रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया। भारतीय टीम टेस्ट इतिहास के अपने सबसे कम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई और इसी वजह से टीम को ये मुकाबला गंवाना पड़ा।
अगर भारत को इस सीरीज में वापसी करनी है तो फिर गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। इसके अलावा उन्हें अपनी फील्डिंग पर भी काफी ध्यान देना होगा। पहले टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने काफी कैच ड्रॉप किए थे।
ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे टेस्ट क्रिकेट में विकेट भी ले चुके हैं