आईपीएल (IPL) में खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्मिथ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि वो अब फॉर्म में आ गए हैं। भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले उनका ये बयान काफी मायने रखता है।
आईपीएल से लौटने के बाद स्टीव स्मिथ कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और जमकर अभ्यास कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो में छपी खबर के मुताबिक स्टीव स्मिथ ने कहा,
आईपीएल में अपने प्रदर्शन से मैं काफी निराश था, क्योंकि पूरे सीजन मैं रन नहीं बना पाया। मैं बिल्कुल भी लय में नहीं था लेकिन पिछले कुछ दिनों से मैंने अपनी खोई हुई लय वापस कर ली है। जो लोग मेरे करीब हैं उन्हें पता है कि अब मेरी फॉर्म वापस आ गई है। अब मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं। मुझे फॉर्म में आने में शायद 3 से 4 महीने लगे लेकिन अब मैंने अपनी खोई हुई लय वापस हासिल कर ली है। आज भी मैं नेट्स में जाकर दोबारा ट्रेनिंग के लिए तैयार हूं। गेंद मेरे बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आ रही है।
ये भी पढ़ें: भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण की 5 बेहतरीन पारियां
स्टीव स्मिथ ने नील वैगनर को जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज बताया
स्टीव स्मिथ ने इस बात को भी नकार दिया कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर की तरह भारतीय टीम के तेज गेंदंबाज जसप्रीत बुमराह उन्हें परेशान कर सकते हैं। उनके मुताबिक वैगनर काफी बेहतरीन गेंदबाज थे। उन्होंने कहा,
कई सारे तेज गेंदबाज हैं जो बेहतरीन बाउंसर गेंदे डाल सकते हैं लेकिन नील वैगनर उन सबसे अलग हैं और वो काफी स्पेशल हैं।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 27 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और 17 दिसंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा। स्टीव स्मिथ की भूमिका इस बार सीरीज में काफी अहम रहने वाली है।
ये भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर जिन्हें भारतीय टीम की तरफ से लंबे समय तक खेलने का मौका मिलना चाहिए था