AUS vs IND - मयंक अग्रवाल और मार्नस लैबुशेन के प्रदर्शन के ऊपर सबकी निगाहें रहेंगी - सुनील गावस्कर

मयंक अग्रवाल और मार्नस लैबुशेन
मयंक अग्रवाल और मार्नस लैबुशेन

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गावस्कर के मुताबिक भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लैबुशेन ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनके प्रदर्शन के ऊपर सबकी निगाहें होंगी।

सुनील गावस्कर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में अपना डेब्यू करने के बाद मयंक अग्रवाल ने काफी सुधार दिखाया है और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा,

भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल के ऊपर सबकी निगाहें रहनी चाहिए। पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही उन्होंने अपना डेब्यू किया था। उन्होंने एक रास्ता दिखाया है। तब से भारत को अच्छी शुरुआत तो नहीं मिली है लेकिन मयंक अग्रवाल ने काफी बेहतरीन बैटिंग की है। उन्होंने ये दिखाया है कि नाथन लियोन को कैसे टैकल किया जाए। कदमों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने लियोन के खिलाफ सीधा शॉट खेला। उनके अंदर युवा ताजगी थी और तब से लेकर अब तक वो बेहतर ही हुए हैं।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के लिए औसत के हिसाब से टेस्ट मैचों में शीर्ष 4 ऐसी जोड़ी जो अब संन्यास ले चुकी है

मार्नस लैबुशेन को लेकर भी सुनील गावस्कर ने दी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम से सुनील गावस्कर ने मार्नस लैबुशेन का चयन किया, जिनके ऊपर उनकी निगाह रहेगी। गावस्कर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को भी लैबुशेन में अपनी थोड़ी बहुत झलक देखने को मिली थी। उन्होंने कहा,

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैं मार्नस लैबुशेन को देखना चाहुंगा। जब सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि लैबुशेन उन्हें खुद की याद दिलाते हैं तो ये ना केवल भारत बल्कि वर्ल्ड के गेंदबाजों के लिए अच्छी खबर नहीं है। मैं उनको देखने के लिए बेताब हूं।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज 17 दिसंबर से होगा। पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच एडिलेड में डे-नाईट होगा।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के 3 विवादित बल्ले, दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता