AUS-W vs SL-W: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट का पांचवां मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें कंगारुओं ने 6 विकेट से आसान जीत हासिल की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम 7 विकेट खोकर 93 रन ही बना पाई थी। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को महज 15वें ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।
ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के आगे पस्त हुई श्रीलंका
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि पूरी तरह से गलत साबित हुआ। श्रीलंका ने महज 23 के स्कोर पर अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। श्रीलंका की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल हो पाईं। निलकशी डी सिल्वा (29) सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। श्रीलंका किसी तरह से पूरे ओवर खेलने के बाद, 7 विकेट खोकर 93 रन बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शूट सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल किया टारगेट
जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया को भी इस टारगेट को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी एक छोर संभाले खड़ी रहीं, जबकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। एलिसा हीली (4), एलिस पैरी (17) और एशले गार्डनर (12) ने बल्ले से निराश किया।बेथ मूनी की 38 गेंदों में खेली नाबाद 43 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट को 14.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रलिया की जीत से भारत को हुआ नुकसान
ऑस्ट्रेलिया की जीत से अब टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल आ रही है। भारत को अपने पहले मैच न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अगर टीम इंडिया को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को भी मात देनी होगी। इसके अलावा टीम इंडिया को अपने बाकी दो मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भी जीत हासिल करनी होगी। टीम इंडिया के लिए हर मैच करो या मारो वाला होगा।