3 teams big threat for India to reach WTC final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस काफी रोमांचक हो चुकी है। अब हर टेस्ट के बाद टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बदलाव देखने को मिलते हैं। टूर्नामेंट के पहले दो संस्करण के फाइनल लगातार खेलने वाली भारतीय टीम की हालत इस बार खराब दिख रही है। भारत के फाइनल में जाने की राह काफी कठिन है। तीन टीमें भारत से फाइनल का टिकट छीनने की दावेदार हैं। आइए जानते हैं उन टीमों और उनकी संभावनाओं के बारे में।
#3 श्रीलंका (अधिकतम संभावित पीसीटी 61.53)
श्रीलंका के लिए अब एक टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में और दो घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए हैं। यहां से श्रीलंका अधिकतम 61.53 पीसीटी हासिल कर सकती है। हालांकि, इसके लिए उन्हें अपने बचे हुए तीनों टेस्ट लगातार जीतने होंगे। ऐसा हुआ तो श्रीलंका सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। दो जीत और एक ड्रॉ से उनका पीसीटी 56.41 तक जाएगा जिससे उन्हें अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।
#2 दक्षिण अफ्रीका (अधिकतम संभावित पीसीटी 69.44)
दक्षिण अफ्रीका को भी तीन होम टेस्ट खेलने हैं। उनकी संभावित पीसीटी 69.44 तक जा सकती है। वर्तमान चरण में लगातार चार जीत और अब तीन होम गेम बचे होने पर वे फाइनल में जाने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। दो जीत और एक ड्रॉ के साथ वे 63.89 तक जा सकते हैं जिससे आगे केवल भारत और ऑस्ट्रेलिया ही जा सकते हैं।
दो जीत और एक हार उन्हें 61.11 तक ले जाएगी जिसके बाद उन्हें श्रीलंका की हार या ड्रॉ की उम्मीद करनी होगी। साथ ही भारत के तीन से अधिक और ऑस्ट्रेलिया के चार से अधिक टेस्ट नहीं जीतने की भी उम्मीद करनी होगी। एक जीत और दो ड्रॉ से वे 58.88 तक जाएंगे जिसके बाद अन्य परिणामों पर निर्भर रहेंगे।
#1 ऑस्ट्रेलिया (अधिकतम संभावित पीसीटी 71.05)
ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट घर में और दो घर से बाहर खेलने हैं। वे अधिकतम 71.05 पीसीटी तक जा सकते हैं। पांच जीत (65.79) या चार जीत और एक ड्रॉ (62.28) से उनका टॉप-2 फिनिश तय रहेगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-3 से गंवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 60.53 तक जा सकता है जो भारत के 58.77 से अधिक होगा। इस बीच केवल दक्षिण अफ्रीका के भी पास उनसे आगे जाने का मौका रहेगा।