AUS vs IND: 4 बदलाव अगले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में होने चाहिए

Australia A v India - Tour Match: Day 2
Australia A v India - Tour Match: Day 2

भारतीय टीम (Indian Team) पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बुरी तरह हारने के बाद अगले टेस्ट मैच में बैकफुट पर होगी। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अगले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे। भारतीय टीम की मुश्किलें कम नहीं होंगी बल्कि बढ़ेंगी। देखने वाली बात यह भी होगी कि प्लेइंग इलेवन में कौन से खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। पहले मैच में भारतीय टीम महज ढाई दिन में ही मुकाबला हार गई। एक मजबूत एकादश उतारने के बाद भी भारतीय टीम उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी।

अगला मुकाबला मेलबर्न में होगा और यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है। भारतीय टीम अभी से ही रणनीति पर काम करने लगी होगी। प्रैक्टिस के साथ रणनीति को मैदान पर लागू करना भी अहम चीज होती है। भारतीय टीम को मैदान पर अपनी हर चाल को चौकन्ना होकर चलना होगा। इसके लिए टीम में बदलाव करने भी अहम होंगे। उन बदलावों के बारे में यहाँ बताया गया है।

4 बदलाव भारतीय टीम को अगले टेस्ट में करने चाहिए

शुभमन गिल को लाना

India Nets Session
India Nets Session

पृथ्वी शॉ की फॉर्म ठीक नहीं चल रही है और यहाँ तक की फुटवर्क और तकनीक के मामले में भी वह मात खा रहे हैं। दोनों पारियों में निराशाजनक खेल के बाद उन्हें रिप्लेस करने की मांग उठी है। गिल की जगह युवा खिलाड़ी शुभमन गिल से मयंक अग्रवाल के साथ ओपन कराना चाहिए। गिल ने अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़ा था।

केएल राहुल की वापसी

India Nets Session
India Nets Session

केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं और उनके पास अनुभव भी काफी है। विराट कोहली के नहीं होने से उन्हें चार नम्बर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए। केएल राहुल का अनुभव वहां काम आ सकता है। तीन नम्बर पर पुजारा, चार पर राहुल और पांच पर रहाणे जैसे तीन अनुभवी खिलाड़ी रखे जा सकते हैं। राहुल को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भी है।

ऋषभ पन्त को शामिल करना

India Nets Session
India Nets Session

जब ऋषभ पन्त ने पिंक बॉल अभ्यास मैच में तूफानी शतक जड़ा था उस समय ही उन्हें टीम में लाने की मांग उठी थी लेकिन एडिलेड टेस्ट में उन्हें बाहर रखा गया। अब पहले टेस्ट में हार के बाद उनकी जगह अगले टेस्ट में होना जरुरी है। रिद्धिमान साहा की जगह पन्त को शामिल करने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी थोड़ी मजबूत होगी और विराट कोहली की अनुपस्थिति में यह जरूरी है।

नवदीप सैनी को शामिल करना

Australia A v India - Tour Match: Day 3
Australia A v India - Tour Match: Day 3

मोहम्मद शमी चोटिल होकर बाहर हुए हैं ऐसे में नवदीप सैनी को उनकी जगह शामिल करना चाहिए। हालांकि मोहम्मद सिराज भी लाइन में हैं लेकिन सैनी ने अभ्यास मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी तथा वह तेज गेंद डालते हैं। नवदीप सैनी पुरानी गेंद के साथ भी असरदार साबित हो सकते हैं इसलिए मेलबर्न में होने वाले अगले टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम में शामिल करना चाहिए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now