AUS vs PAK, पहला टेस्ट:  दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 312/1, ़डेविड वॉर्नर की जबरदस्त पारी

डेविड वॉर्नर 151 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
डेविड वॉर्नर 151 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान पर अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पाकिस्तान के पहली पारी के 240 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं और 72 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय डेविड वॉर्नर 151 और मार्नस लैबुशेन 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज अपनी पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए जो बर्न्स और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने जबरदस्त साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 222 रनों की पार्टनरशिप कर एक बड़े स्कोर की नींव रख दी। हालांकि जो बर्न्स दुर्भाग्यशाली रहे और महज 3 रन से वो अपना शतक बनाने से चूक गए। 97 के स्कोर पर यासिर शाह ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसी बीच वॉर्नर ने अपना शतक पूरा किया और मार्नस लैबुशेन के साथ मिलकर वो दूसरे विकेट के लिए अभी तक 90 रनों की अविजित साझेदारी भी कर चुके हैं। महज 16 साल की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले नसीम शाह ने अभी तक 16 ओवर में 65 रन दिए हैं और उनको कोई भी विकेट नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी, पाकिस्तान की पहली पारी 240 रन पर सिमटी

ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी की खेल के तीसरे दिन एक बड़ी बढ़त हासिल की जाए। टीम के अभी 9 विकेट बाकी हैं और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज का आना बाकी है। वहीं डेविड वॉर्नर भी अपना दोहरा शतक पूरा करना चाहेंगे। वहीं पाकिस्तानी टीम चाहेगी कि जल्द से जल्द कंगारू टीम को समेटा जाए ताकि वो मैच में वापसी कर सकें।

संक्षिप्त स्कोर:

पाकिस्तान पहली पारी: 240 (असद शफीक 76, मिचेल स्टार्क 4/52)

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 312/1 (डेविड वॉर्नर 151*, जो बर्न्स 97)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता