AUS vs SA : ऑस्ट्रेलिया ने फिर से की दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की हालत खराब, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने बनाये शतक 

Australia v South Africa - Third Test: Day 2
Australia v South Africa - Third Test: Day 2

सिडनी टेस्ट (AUS vs SA) के दूसरे दिन भी खराब मौसम की वजह से जल्दी खेल खत्म हुआ और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 131 ओवर में 475/4 का स्कोर बना लिया था। उस्मान ख्वाजा अपने दोहरे शतक के करीब थे, वहीं मैट रेनशॉ कुछ समय पहले ही उनका साथ देने आये थे। स्टीव स्मिथ ने भी धाकड़ बल्लेबाजी की और एक जबरदस्त शतक बनाया।

पहले दिन के स्कोर 147/2 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। दोनों ने पहले अर्धशतकीय साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक पूरा किया। कुछ देर बाद स्मिथ ने भी अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी थी और लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 83 ओवर में 266/2 का स्कोर बना लिया था। ख्वाजा 108 और स्मिथ 59 रन बनाकर नाबाद थे।

लंच के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने 300 का आंकड़ा पार किया। कुछ देर बाद उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के बीच तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई। ख्वाजा ने 150 रनों का आंकड़ा पूरा किया। वहीं स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन (29) के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हालाँकि, शतक पूरा करने के बाद, स्मिथ 104 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने। चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने 394/3 का स्कोर बना लिया था।

अंतिम सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 400 के आंकड़े को पार किया। वहीं ट्रैविस हेड ने भी तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया। हेड और ख्वाजा के बीच शतकीय साझेदारी हुई और दोनों स्कोर को 468 तक ले गए। हेड महज 59 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से ज्यादा देर खेल नहीं हुआ और खराब मौसम की वजह से स्टंप्स जल्दी हो गया। ख्वाजा 195 और मैट रेनशॉ 5 रन बनाकर नाबाद थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar