ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर को नाबाद 57 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और सीरीज में 217 रन बनाने के लिए वॉर्नर को ही मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 3 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला आउट हो गए। इसके बाद 33 के स्कोर पर कुसल मेंडिस भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि कुसल परेरा ने 45 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेलकर टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। बाकी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क, रिचर्डसन और कमिंस ने 2-2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: कोहनी की सर्जरी के कारण एंड्रू टाई तीन से चार महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को कप्तान आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने बढ़िया शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। फिंच 25 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन ही बना सके। हालांकि वॉर्नर एक छोर पर टिके रहे और 50 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया को अब अगली टी20 सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी है जो 3 नवंबर से शुरु होगी।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका: 142/6 (कुसल परेरा 57, पैट कमिंस 2/23)
ऑस्ट्रेलिया: 145/3 (डेविड वॉर्नर 57*, नुवान प्रदीप 1/20)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।