3) आईपीएल इतिहास में चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी
2014 में 14 करोड़ रूपए की रिकॉर्ड कीमत में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर द्वारा खरीदे जाने वाले युवराज ने एबी डीविलियर्स के साथ रिकॉर्ड साझेदारी की थी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के सातवें सीजन के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ युवराज और डीविलियर्स ने चौथे विकेट के लिए 132 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 8.1 ओवर में 40 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे और टीम संघर्ष कर रही थी। हालांकि, युवराज और डीविलियर्स ने आते ही मैदान के चारों ओर शॉट लगाने शुरु कर दिए और चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 132 रनों की साझेदारी कर डाली। बैंगलोर ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए जिसमें युवराज ने सात चौकों और सात छक्कों की बदौलत 38 गेदों में 83 रन ठोके थे।
Edited by मयंक मेहता