Azmatullah Omarzai big record Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुधवार को पहला उलटफेर देखने को मिला। जहां लाहौर में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 8 रन से हराकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया। इस टूर्नामेंट के ग्रुप बी के अहम मैच में अफगान टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को मात देकर सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें बनाए रखी हैं। तो वहीं इंग्लैंड टीम का टॉप 4 का सपना टूट गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हिस्सा ले रही अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया जहां अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान की 177 रनों की शानदार पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 325 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अफगान गेंदबाजों ने कमाल करते हुए इंग्लिश टीम को 317 रन के स्कोर पर समेट दिया और 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की।
अजमतुल्लाह ओमरजई ने चैंपियंस ट्रॉफी में रचा इतिहास
अफगानिस्तान की टीम की इस यादगार जीत में इब्राहिम जादरान के साथ ही स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अजमतुल्लाह ओमरजई (IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स में शामिल) का बेहतरीन योगदान रहा, जिन्होंने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए इस मैच में 41 रन की अहम पारी खेलने के अलावा 5 विकेट भी झटके और इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। ओमरजई ने इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रच दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में 40 प्लस रन बनाने के साथ फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी
इस अफगानी ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इस मैच में 41 रन की पारी खेलने के साथ ही फाइव विकेट हॉल किया और वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी एक मैच में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मेगा इवेंट के इतिहास में अजमत के अलावा आज तक कोई भी खिलाड़ी एक मैच में 40 या उससे ज्यादा रन बनाने और 5 विकेट लेने का कमाल नहीं कर सका था। अजमतुल्लाह ने इस मैच में 31 गेंद में 1 चौके और 3 छक्कों से 41 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से इंग्लैंड की आधी पारी अकेले ही निपटा दी। उन्होंने फिल साल्ट, जो रूट, जोस बटलर, जेमी ओवरटन और आदिल रशीद के विकेट झटके।