पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के दूसरे सेमीफाइनल में दो खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। बाबर आजम ने इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) को एक बार फिर पीछे छोड़ा।
बता दें कि बाबर आजम ने दुबई में खेले गए मैच में 34 गेंदों में 39 रन बनाए। उन्हें एडम जंपा ने लांग ऑन पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया था। बहरहाल, बाबर आजम ने अपनी इस पारी के दौरान टी20 वर्ल्ड कप और अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज गति से 2,500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को 6 पारियों के अंतर से पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। बाबर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 की 62वीं पारी खेलते हुए ढाई हजार रन पूरे किए।
वहीं विराट कोहली ने अपनी 68वीं पारी के दौरान ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस सूची में विराट के बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच(78), चौथे पर न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल(83) और पांचवें पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं।
यहां भी नंबर-1 हैं बाबर आजम
इसके अलावा बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अपने पहले वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2007 में 265 रन बनाए थे। बाबर ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 6 मैच की 6 पारियों में 60.60 की औसत और 126.25 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़े हैं। वो मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
बाबर आजम ने अब तक 67 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच की 62 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 48.21 की औसत और 130.09 के स्ट्राइक रेट से 2,507 रन बनाए हैं। वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में 2500 रन के आंकड़े को पार करने वाले पाकिस्तान के दूसरे जबकि दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 24 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 122 रन है।