PAK vs NZ : बाबर आजम को हम रेस्ट देंगे...पाकिस्तान के नए कोच ने बताई बड़ी वजह

New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's T20 Game 4

Babar Azam : पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच अजहर महमूद ने इस बात के संकेत दिए हैं कि कप्तान बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान रेस्ट दिया जा सकता है। अजहर महमूद के मुताबिक परिस्थितियों को देखते हुए बाबर आजम को ब्रेक दिया जा सकता है, ताकि वो पूरी तरह से रिफ्रेश रहें।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया। अब चार ही मैच सीरीज में बचे हैं।

अजहर महमूद के मुताबिक इस सीरीज में किसी को भी रेस्ट दिया जा सकता है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,

हम निश्चित तौर पर बाबर आजम को रेस्ट करा सकते हैं। ये परिस्थितियों पर निर्भर करता है। किसी को भी रेस्ट कराया जा सकता है। हम परिस्थितियों के हिसाब से ही फैसला लेंगे। शाहीन अफरीदी को लेकर कहा जा रहा था कि वो पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे लेकिन ये सब मीडिया में अफवाह फैलाई गई थी।

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम की कोचिंग को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक अप्रैल के आखिर तक पाकिस्तान के टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के लिए लॉन्ग टर्म हेड कोच का ऐलान कर दिया जाएगा। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अभी मोहम्मद यूसुफ, अजहर महमूद और सईद अजमल को कोच नियुक्त किया गया है लेकिन ये सीरीज खत्म होने के बाद फुल टाइम कोच का ऐलान कर दिया जाएगा।

इससे पहले ये भी खबर आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगला कोच गैरी कस्टर्न को बनाया जा सकता है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड गैरी कस्टर्न की नियुक्ति को अंतिम रुप-रेखा देने में लगा हुआ है। इसके अलावा जेसन गेलेस्पी को पाकिस्तान टेस्ट टीम का कोच नियुक्त किया जाएगा। इन दोनों ने 15 अप्रैल तक अपने एप्लीकेशन भेज दिए थे।

अजहर महमूद न्यूजीलैंड सीरीज में हैं पाकिस्तान के हेड कोच

दरअसल पाकिस्तान को पिछले काफी समय से नए हेड कोच की तलाश है। टीम को कोई परमानेंट हेड कोच नहीं मिल पा रहा था और इसी वजह से न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अजहर महमूद को हेड कोच बनाया था।

Quick Links