पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में बाबर आजम कीवी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। विलियमसन के मुताबिक भले ही बाबर आजम का फॉर्म इस समय उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन वो कभी भी वापसी कर सकते हैं।
बाबर आजम का परफॉर्मेंस हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा नहीं रहा था और वो हर एक मुकाबले में फ्लॉप हुए थे। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाबर आजम एक भी अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान नहीं नहीं लगा पाए थे। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना की जा रही थी। वहीं भारत में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी बाबर आजम बहुत ज्यादा रन नहीं बना पाए थे।
बाबर आजम वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं - केन विलियमसन
वहीं केन विलियमसन का मानना है कि खराब फॉर्म किसी भी खिलाड़ी के करियर में आ सकता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो खिलाड़ी खराब हो गया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
बाबर आजम एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। क्रिकेट में काफी फीलिंग और इमोशंस होते हैं और आप हर एक दिन सुधार करना चाहते हैं। बाबर आजम दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में से एक हैं। मुझे पूरा यकीन है कि वो वापसी की कोशिश में लगे होंगे। वो कीवी टीम के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद ने बाबर आजम को फॉर्म में आने के लिए बड़ी सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि बाबर आजम को कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए और उसके बाद वापसी करनी चाहिए। मुश्ताक ने विराट कोहली का उदाहरण दिया कि किस तरह से कोहली ने ब्रेक लेने के बाद फॉर्म में वापसी की थी।