बाबर आज़म वर्ल्ड में टॉप बल्लेबाज हैं, न्यूजीलैंड के दिग्गज का बयान

New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 2nd T20
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 2nd T20

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पाकिस्तान की टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि पाकिस्तान एक मजबूत टीम है और उनको हराना मुश्किल है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में चल रही टी20 त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान ने कीवी टीम को हराया है।

कीवी टीम इस साल दिसम्बर में पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है। इसे लेकर विलियमसन ने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना वाकई रोमांचक है। इतना समृद्ध क्रिकेट इतिहास, इतने सारे अविश्वसनीय मैच जो यहां खेले गए हैं और हम वास्तव में उस अनुभव की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

केन ने यह भी कहा कि पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जो सभी प्रारूपों में मजबूत है, इसलिए हम जानते हैं कि यह एक कठिन काम है, लेकिन यह एक ऐसी चुनौती है जिसका हम इंतजार कर रहे हैं। एक टीम के रूप में वे हमेशा संतुलित रहे हैं। उन्होंने हमेशा बेहतरीन तेज गेंदबाज पैदा किये हैं और बैटिंग भी उनके पास रही है। उनके कप्तान बाबर आज़म वर्ल्ड में टॉप हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है। कीवी टीम को पाकिस्तान ने उनके ही मैदान पर पराजित किया है। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए यह त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज अहम है। इसमें तीसरी टीम बांग्लादेश है।

दिसम्बर में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर आने वाली है। सबसे पहले वहां दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलकर न्यूजीलैंड की टीम वापस लौट जाएगी। इसके बाद अप्रैल में वनडे और टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम वापस आएगी। सफेद गेंद के दोनों प्रारूप में पांच-पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी। देखना होगा कि कीवी टीम पाकिस्तान दौरे पर आकर किस तरह का प्रदर्शन करती है। घर में पाकिस्तान को हराना आसान काम नहीं होता है।

Quick Links