पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने भी टीम चयन में बाबर आजम (Babar Azam) के सुझावों की अनदेखी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम चयन के लिए बाबर आजम सबसे अहम शख्स हैं ना कि चीफ सेलेक्टर।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए इंजमाम उल हक ने कहा कि बाबर आजम काफी नाखुश होंगे क्योंकि उनके सुझावों को टीम चयन के दौरान नहीं माना गया है।
इंजमाम ने कहा "बाबर आजम टीम चयन से खुश नहीं हैं और चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम कह रहे हैं कि ये तुम्हारी चिंता नहीं है। मोहम्मद वसीम ये चीज बाबर आजम से कैसे कह सकते हैं। ये काफी हैरान करने वाला है। अब मोहम्मद वसीम के वो सारे बयान और बोर्ड की पॉलिसी कहां हैं जब कहा जा रहा था कि कप्तान के पास पूरी अथॉरिटी होगी और टीम सेलेक्शन में मेन रोल होगा।"
इंजमाम ने आगे कहा "टीम का चयन सबकी सलाह के बाद होता है और मैंने कई बार कहा है कि सबसे अहम शख्स कप्तान होता है। कोच और सेलेक्टर मैदान में नहीं जाते हैं, कप्तान को अंदर जाकर जूझना पड़ता है, इसलिए उसके पास वो कॉन्फिडेंस होना चाहिए।"
ये भी पढ़ें: सुनील नारेन ने बताया कि जब उनका चयन आईपीएल 2012 में हुआ था तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी
बाबर आजम के टीम चयन से खुश नहीं होने की खबरें आई थीं
दरअसल हाल ही में खबरें आई थीं कि जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टीम से बाबर आजम खुश नहीं हैं और टीम चयन में उनकी सलाह नहीं मानी गई है। अफरीदी ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तानी मीडिया में कई रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि टीम चयन पर उनके सुझावों की अनदेखी के बाद आज़म ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम के साथ अपनी चिंताओं को उठाया।
ये भी पढ़ें: आरसीबी के नए खिलाड़ी ने जबरदस्त तरीके से हवा में छलांग लगाते हुए किया रन आउट