Babar Azam Net Worth: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और उन्होंने इस बात को साबित भी किया है। कम उम्र में बाबर ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। बाबर आजम की तुलना अक्सर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती है। आज अपने खेल के दम पर वो ना सिर्फ काफी सफल हैं बल्कि पैसा कमाने के मामले में भी पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों से आगे हैं।
कितने करोड़ के मालिक हैं बाबर आजम?
बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की सूची में शुमार किए जाते हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कमाई का मुख्य जरिया पाकिस्तान सुपर लीग, पीसीबी के साथ सालाना अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट है। वेबसाइट सीएनॉलेज डॉट कॉम के मुताबिक बाबर की नेट वर्थ 6 मिलियन डॉलर यानी 43 करोड़ रुपये है। बाबर पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेलते हैं और पीसीबी के सालाना कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें 1.58 करोड़ (भारतीय रुपये के मुताबिक) रुपये मिलते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग एक सीजन में उन्हें इस वक्त 1.23 करोड़ रुपये मिलते हैं। यही नहीं, वह दुनिया की और भी क्रिकेट लीग में खेलते हैं।
क्रिकेट के अलावा और कहां से होती है कमाई?
बाबर आजम की हर महीने की कमाई लगभग 40 से 45 लाख रुपये है। इसके अलावा बाबर पाकिस्तान के एक स्टार क्रिकेटर हैं, ऐसे में उन्हें विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट की कमी भी नहीं होती है, जिसके लिए वो करीब 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं। उनके विज्ञापनों में हेड एंड शोल्डर, ग्रे निकोल्स, क्रेडिटबुक, एचबीएल, ओप्पो, गेटोरेड, हुआवेई, पेप्सी पाकिस्तान और नून पाकिस्तान शामिल हैं।
लग्जरी लाइफ जीते हैं बाबर आजम
बाबर आजम कारों के भी शौकीन हैं। उनके गैरेज में ऑडी ए5, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारों के साथ ही बीएआईसी बीजे40 प्लस जैसी दमदार जीप और यामाहा, बीएमडब्ल्यू जैसी शानदार बाइक्स भी शामिल हैं। इसके अलावा बाबर आजम ने लाहौर में एक बेहद खूबसूरत फार्म हाउस बनाया है जिसका नाम आजम फार्म हाउस है। यह फार्महाउस बहुत लग्जरी और स्टाइलिश है। बाबर क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद अधिकतर समय फार्महाउस में बिताना पसंद करते हैं।