Babar Azam out on duck vs Shaheen Afridi: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को उनके ही साथी शाहीन शाह अफरीदी ने शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया। दरअसल दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने जा रही त्रिकोणीय वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में अभ्यास मैच खेलते हुए दिखे। इसी मैच के दौरान शाहीन ने शुरुआत में ही बाबर को विकेट के सामने फंसा लिया। अंपायर ने पहले थोड़ी हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन फिर शाहीन की तगड़ी अपील पर बाबर को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। इस तरह बाबर का इस अभ्यास मैच में खाता भी नहीं खुल पाया। शाहीन द्वारा बाबर को आउट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस आगामी त्रिकोणीय सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी शाहीन और बाबर दोनों ही पाकिस्तान के लिए काफी अहम होंगे। पाकिस्तान को अपने अधिकतर मुकाबले अपने घरेलू मैदानों पर ही खेलने हैं जिसका फायदा वे चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। शाहीन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई लिमिटेड ओवर की सीरीज के बाद से ही पाकिस्तान के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। आगामी त्रिकोणीय सीरीज के साथ उनकी नेशनल टीम में वापसी होगी। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुद को फिट और तरोताजा रखने को लेकर दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से खुद को दूर रखा था।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर भले ही टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में लगातार अपने फॉर्म को लेकर सवालों के घेरे में चल रहे बाबर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। पाकिस्तानी टीम को उम्मीद होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर अपनी सबसे अच्छी लय हासिल कर लें ताकि टूर्नामेंट के दौरान उनके बल्ले से कुछ बड़ी पारियां निकल सकें।
त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह , शाहीन शाह अफरीदी।